31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद से होता है सर्वांगीण विकास: डॉ अविनाश

खेलकूद से होता है सर्वांगीण विकास: डॉ अविनाश फोटो संख्या-14,15 कैप्सन-खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते स्कूल के निदेशक डॉ अविनाश व खेलकूद में दौड़ते बच्चे.प्रतिनिधि, कटिहारस्कॉटिश पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2015 का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया. यह आयोजन नौ दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक आयोजित किया गया. इसमें विद्यालय के […]

खेलकूद से होता है सर्वांगीण विकास: डॉ अविनाश फोटो संख्या-14,15 कैप्सन-खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते स्कूल के निदेशक डॉ अविनाश व खेलकूद में दौड़ते बच्चे.प्रतिनिधि, कटिहारस्कॉटिश पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2015 का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया. यह आयोजन नौ दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक आयोजित किया गया. इसमें विद्यालय के चार हाउस विक्रमशिला, तक्षशिला, साकेत एवं नालंदा हाउस के कुल पांच सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जूनियर वर्ग के आदित्य नाथ झा, कल्याण चक्रवर्ती, लकी, मृणाल चक्रवर्ती, कमल घोष, सुब्रतो बनर्जी, राजेश राज, नवनीत कुमार झा की देख-रेख में दौड़, थ्री-लेग, बोरा रेस, घोड़ा रेस, स्कीपिंग, चम्मच-गुल्ली, सूई-धागा रेस, म्यूजिकल चेयर, उलटी दौड़, टॉफी रेस आदि का आयोजन किया गया. जिसमें पचास मीटर दौड़ के बालक वर्ग में कक्षा द्वितीय के अमन कुमार प्रथम, द्वितीय राहुल रोहण, तृतीय अमित रहा. वहीं बालिका वर्ग में श्रेया राज प्रथम, द्वितीय मोना रानी, आलिप तृतीय स्थान प्राप्त किया. उसी दौड़ में कक्षा चतुर्थ के साहिल राजा प्रथम, मो वसीम आलम द्वितीय, विक्रम कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रथम, ऋतु पटेल द्वितीय, पूजा तृतीय स्थान प्राप्त किया. उलटी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: कक्षा के द्वितीय के सौरभ, नितेश, तेजस्वी आनंद, कक्षा चतुर्थ के अंकित, विक्रम, मो वसीम आलम क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. सिंगल लेग के रेस में कक्षा द्वितीय के बालक वर्ग में नितिन कुमार, सुशांत तथा अमन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी खेल में कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार तथा चंदन ने क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. बोरा रेस में बालक वर्ग में कक्षा द्वितीय के प्रथम स्थान पर नितिन कुमार, द्वितीय उत्सव एवं तृतीय स्थान पर अमन कुमार, इसी खेल में कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: आदित्य, विनीत तथा समीर रहा. बालक वर्ग में थ्री-लेग रेस में कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के प्रिंस एवं सागर प्रीत प्रथम, मुकित व सानू द्वितीय तथा अमन-फरदीन व नवीन जयसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में सुई धागा रेस में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के अर्पिता-मुस्कान प्रथम, रेणु द्वितीय तथा फरहीन अख्तर तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के सगुन प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर अवरीति तथा तृतीय स्थान पर सुरैया तनवीर, चम्मच-गुल्ली रेस में कक्षा द्वितीय के प्रथम स्थान पर अर्शया, द्वितीय स्थान पर फरहीन अख्तर एवं तृतीय स्थान पर नेहा, कक्षा चतुर्थ के प्रथम प्रियमवदा भारती, द्वितीय मुस्कान मल्लिक, तृतीय स्थान पर अपर्णा आनंद रहे. स्कीपिंग रेस में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के प्रथम पूजा सिंह, द्वितीय फरहीन अख्तर, तृतीय मोना रानी, कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ में अंजलि प्रथम, द्वितीय सुषमा एवं तृतीय स्थान पर स्वाति कुमारी रहे. मटका रेस में कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के अंचल राज प्रथम, द्वितीय दुर्गा एवं तृतीय स्थान बुसरा परवीन रहे. इस छह दिवसीय जूनियर वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मान समारोह के दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में खेलकूद होना पठन-पाठन के साथ अति आवश्यक है. खेलकूद से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है तथा बच्चों में मनोबल बढ़ता है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास, उप प्राचार्य जयदीप चटर्जी, वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र कुमार वर्मा, पवन कुमार, कौशिक कर के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप साह, कौशल मिश्रा, रमेश, गणेश, आनंद झा, अरिजित, देवव्रत मुंशी, पिंकु चटर्जी, पिंकी, सरिता, विभाग, अंशुमनी, नीतू, करूणा, गोपा चक्रवर्ती, श्वेता शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें