31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात्रि में टेन में विशेष चौकसी होगी: एसआरपी

रात्रि में टेन में विशेष चौकसी होगी: एसआरपी प्रतिनिधि, कटिहारशुक्रवार की रात बरौनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में हुए लूटपाट की घटना को लेकर एसपी जितेंद्र मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी का निर्देश दिये. जिसे लेकर मानसी जीआरपी ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उससे […]

रात्रि में टेन में विशेष चौकसी होगी: एसआरपी प्रतिनिधि, कटिहारशुक्रवार की रात बरौनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में हुए लूटपाट की घटना को लेकर एसपी जितेंद्र मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी का निर्देश दिये. जिसे लेकर मानसी जीआरपी ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. क्षेत्र में सघन छापेमारी कर रही है. एसआरपी श्री सिंह ने कहा कि कटिहार रेल थानाअंतर्गत सभी जीआरपी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को ट्रेनों में सघनता से चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में चलने वाले स्कॉट पार्टी सभी डब्बे का निरीक्षण करते रहेंगे व संदिग्ध यात्रियों पर विशेष नजर रखेंगे. संदेहास्मद यात्री को अविलंब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करेंगे. जिस रूट से होकर यह ट्रेन चलेगी वहां के जीआरपी थाना पुलिस पदाधिकारी के साथ सघनता से कोचों का निरीक्षण करेंगे. प्लेटफार्म स रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा को लेकर विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगी. खासकर रात्रि प्रहर में चलने वाली सभी ट्रेनों में स्कॉट पार्टी के अधिकारी व पुलिस बल सभी कोचों क ा निरीक्षण करते रहेंगे. एसआरपी श्री मिश्रा ने कहा कि हमारा कार्य है रेल यात्रियों को सुरक्षित व सुखद यात्रा मुहैया कराना . यात्रियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कौताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें