Advertisement
घने कोहरे में लिपटा शहर
कटिहार : इस सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को अचानक पारा लुढ़क जाने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा. सुबह से सूर्य देवता का दर्शन नहीं हो पाया. हालांकि कुछ देर अपराह्न के समय सूर्य उदय हुआ, लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली. रूक-रूक कर हवा चल रही थी, जिसके […]
कटिहार : इस सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को अचानक पारा लुढ़क जाने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा. सुबह से सूर्य देवता का दर्शन नहीं हो पाया. हालांकि कुछ देर अपराह्न के समय सूर्य उदय हुआ, लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली. रूक-रूक कर हवा चल रही थी, जिसके कारण ठंड अपने चरम पर था. लोग सुबह से ही गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकल रहे थे. ताकि ठंड नहीं लगे.
सुबह से करीब 12 बजे तक कोहरे का भी प्रकोप जारी था. कोहरे के कारण जहां एक ओर वाहन चालक अपने वाहन को सावधानी से चला रहे थे. वहीं रेलवे की अधिकांश ट्रेने भी लेट से चल रही थी. पिछले सप्ताह के शुक्रवार को भी इसी तरह से पारा गिरने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के कारण बच्चे, बूढ़े, महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
गर्म कपड़े और गर्म सामानों की बिक्री बढ़ी : बुधवार को अचानक से ठंड गिरने के बाद गर्म कपड़ों की बिक्री तेज हो गयी. लोग गर्म कपड़ों जैकेट, स्वेटर, चादर, टोपी, मफलर की जम कर खरीददारी कर रहे हैं. वहीं गर्म सामानों में गीजर, हीटर, रूम हीटर की भी मांग तेज हो गयी है. व्यापारी इन सामानों की जम कर बिक्री कर रहे हैं.
मांस, मछली की बिक्री भी परवान पर : बढ़ती ठंड के कारण जहां एक ओर गर्म सामान, गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. वहीं गर्म खाना मांस मछली की बिक्री भी परवान पर है. ठंड के कारण बुधवार को सुबह से ही इन दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. मुर्गा देशी 220 रुपया प्रति किलो, मुर्गा पोल्ट्री 110 रुपया प्रति किलो, मटन 440 रुपये तक बाजारों में बिक रहे थे. मछली 100 से 250 रुपये किलो तक बिक रहे थे.
रबी फसल पर ठंड का हो सकता है असर : मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन के अनुसार नमी के जल्द नहीं हटने से गेहूं व रबी की फसल की पैदावार पर असर पड़ेगा. फसल मरेगा नहीं लेकिन पैदावार पूरी तरह से खराब होने की संभावना है. इस कारण से फसल के दृष्टिकोण से भी नमी को हटना चाहिए. लेकिन इसकी संभावना अभी अगले दो-चार दिनों तक नहीं दिख रही है.
प्रशासन की ओर से तैयारी नहीं : बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कोई तैयारी नहीं की गयी ताकि ठंड से लोगों का बचाव किया जा सके. नगर निगम द्वारा ठंड से निजात दिलाने के लिए भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
तापमान में आयी गिरावट : जिले का तापमान एका एक गिर गया है. जिसके कारण ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री आंकी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement