31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बस स्टैंड होने से लगता है जाम

शहर में बस स्टैंड होने से लगता है जाम-बस स्टैंड को शहर से दूर ले जाने की योजना अधर में फोटो संख्या-6 कैप्सन-बस स्टैंड का हाल.प्रतिनिधि, कटिहारशहर में लगने वाले जाम की बड़ी वजह शहीद चौक पर अवस्थित बस स्टैंड भी है. बस स्टैंड होने की वजह से बड़ी वाहन शहर में प्रवेश करता है […]

शहर में बस स्टैंड होने से लगता है जाम-बस स्टैंड को शहर से दूर ले जाने की योजना अधर में फोटो संख्या-6 कैप्सन-बस स्टैंड का हाल.प्रतिनिधि, कटिहारशहर में लगने वाले जाम की बड़ी वजह शहीद चौक पर अवस्थित बस स्टैंड भी है. बस स्टैंड होने की वजह से बड़ी वाहन शहर में प्रवेश करता है और इससे हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शहर की सड़कें पहले से सकरी है उपर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा, बचे हुए जगह पर दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ऑटो आदि के लगाने से सड़कें और भी ज्यादा सकरी होकर रह गयी है. ऐसे में बड़े वाहनों में बस के प्रवेश करने से हमेशा जाम लगता है. लगातार जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से बस स्टैंड को शहर से दूर ले जाने की योजना एक वर्ष पूर्व ही बनी थी. इसका मकसद यह था कि शहर में जब बड़े वाहन नहीं प्रवेश करेंगे तो जाम की समस्या से बहुत हद तक छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही शहर का विस्तार भी होगा. नये बस स्टैंड का निर्माण उदामारख्खा में करने की सहमति बनी थी, जिसके लिए निगम की ओर से प्रोजेक्ट भी तैयार किया गया है. इसके तहत वहां नये बस स्टैंड के निर्माण के लिए कार्य भी शुरू हो गया, लेकिन जमीन पर पूर्व से किये हुए अतिक्रमण एवं दूसरे लोगों द्वारा इसे निजी जमीन बताये जाने के बाद कार्य अधर में लटक कर रह गया है. इस दिशा में नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से नये बस स्टैंड के निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होने की वजह से शहर वासी जाम की विकराल समस्या से रोज परेशान हो रहे हैं. प्रभात खबर ने बस स्टैंड को शहर से दूर ले जाने की योजना पर चल रहे कार्य का पड़ताल बुधवार को किया है. करोड़ों की लागत से बनना है है बस स्टैंड ——————————उदामारख्खा में करोड़ों की लागत से नये बस स्टैंड का निर्माण कराया जाना है. लेकिन वहां महीनों से कार्य ठप पड़ा हुआ है. जिससे शहर में जाम की समस्या बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें