31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक घटना बढ़ी, अपराधी बैखोफ

अापराधिक घटना बढ़ी, अपराधी बैखोफप्रतिनिधि, कटिहारजिले में हाल के दिनों में अपराध में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसमें शहरी क्षेत्र भी अछूता नहीं है. शहरी क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है. बीते कुछ दिनों की बात की जाये तो शहरी क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल की चोरी, लूट व छिनतई की […]

अापराधिक घटना बढ़ी, अपराधी बैखोफप्रतिनिधि, कटिहारजिले में हाल के दिनों में अपराध में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसमें शहरी क्षेत्र भी अछूता नहीं है. शहरी क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है. बीते कुछ दिनों की बात की जाये तो शहरी क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल की चोरी, लूट व छिनतई की घटना हो चुकी है. मंगलवार की रात तीनगछिया बाजार समिति रोड वर्मा कॉलोनी के समीप रात्रि 9.20 बजे चार अज्ञात अपराधियों ने विवेक सिंह पर एक साथ चारों अपराधियों ने पिस्तौल दिखाते हुए मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया. सोमवार को अड़गड़ा चौक निवासी पवन केडिया का पुत्र अभिषेक केडिया शादी समारोह से अहले सुबह घर लौट रहा था. अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर घर वालों को उठाने में लगे थे कि इसी दरम्यान दो अपराधी चादर लपेटे आये और उसके मोटरसाइकिल, मोबाईल, चैन, अंगूठी लूट कर फरार हो गया. शहर के राजहाता में बीते शनिवार को स्वास्थ्य कर्मी की मोटरसाइकिल घर के बाहर से ही अपराधी ले उड़ा. इसके अतिरिक्त भी कई लूट व छिनतई की घटना को अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया है. -नहीं मिल रही पुलिस को सफलताएसपी के निर्देश पर हर मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. रात को शहरी व अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस के द्वारा सख्त गश्ती करने का निर्देश जारी किया गया है. थाना में भी देर रात तक पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहते है. किसी भी घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर अविलंब पहुंचते है या फिर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. लेकिन जिला पुलिस लूट व अन्य अापराधिक मामलों के निष्पादन में विफल साबित हो रही है. -क्या है वजह एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के कटिहार में पदभार संभालने को तकरीबन तीन माह होने को चला है. इस दौरान महापर्व चुनाव सहित कई पर्व त्योहार भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया, लेकिन जिले में अापराधिक घटनाओं में अंकुश नहीं लग पा रहा है. जबकि एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा कार्य में कौताही बरतने पर अविलंब उसे लाइन हाजिर कर दिया जाता है या फिर उसका स्थानांतरण तक किया जा रहा है. इसके अलावा एसपी थाना का निरीक्षण भी यदा-कदा करते रहते है. जिले के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते रहते हैं. बावजूद जिले में न अपराध थमने का नाम ले रहा है. -वर्तमान पुलिस सफलता से कोसों दूर जिले में पूर्व एसपी, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों के कार्य काल में भी अापराधिक घटना घटती थी. लेकिन पुलिस पदाधिकारी उन घटनाओं का शीघ्र उदभेदन कर आरोपियों को दबोच लेती थी. पूर्व के अधिकारी के समय में एक दर्जन से भी अधिक वाहन लूटेरा गिरोह, सहित लूटकांड के वांछित अपराधी को पुलिस ने एक कुशल रणनीति के तहत अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी थी. जो कि अभी देखने को नहीं मिल रही है. जिले में तीन माह में दो दर्जन से भी अधिक लूट के मामले, एक दर्जन हत्या, जमीनी विवाद में हत्या सहित अन्य अापराधिक घटना घट चुकी है. जिसमें हत्या मामले में पुलिस ने नामजद अपराधी को तथा एक दो मामले में पुलिस ने एक दो अपराधी को गिरफ्तार किया. लेकिन अन्य मामलों में पुलिस के हाथ आज भी खाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें