23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवा : मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण

कदवा : मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण फोटो नं. 35 कैप्सन-कार्ड का वितरण करते पदाधिकारी.कदवा. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय कदवा के प्रांगण में मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह कुम्हड़ी पंचायत के […]

कदवा : मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण फोटो नं. 35 कैप्सन-कार्ड का वितरण करते पदाधिकारी.कदवा. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय कदवा के प्रांगण में मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह कुम्हड़ी पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार सिंह उपस्थित थे. इसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लगभग 500 की संख्या में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया. इस कार्ड से किसानों के खेतों में जिस पोषक तत्व की अधिकता एवं कमी है कि जानकारी सही तरह अंकित है. इस कार्ड के माध्यम से वे किसान अपने खेतों में मात्रा के अनुसार उर्वरक का प्रयोग कर सकेंगे. शिविर में उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन ने बताया कि कदवा प्रखंड के 30 पंचायतों से कुल 2223 किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था. जो मिट्टी विश्लेषित होकर प्राप्त कर लिया गया है. श्री रंजन ने उपस्थित किसानों को दिये गये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में बताया कि अगर वे दिये गये कार्ड के आधार पर खेती करेंगे तो नि:संदेह खेत संतोषजनक पैदावार देंगे. इस अवसर पर प्रखंड कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार एवं पंकज कुमार, तकनीकी प्रबंधक रवींद्र कुमार, किसान सलाहकार मुकेश कुमार झा, अजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, साहिद आलम, सोहेल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें