50 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा : वाजपेयी प्रतिनिधि, कटिहारजिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मृदा (मिट्टी) दिवस मनाया जायेगा. जिला कृषि विभाग के द्वारा इसके लिए सभी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों को जरूरी निर्देश दिया गया है. डीएओ सुधीर कुमार वाजपेयी ने बताया कि बिहार में मृदा जांच को लेकर कटिहार जिला अव्वल रहेगा. इस तरह की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में 50 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस यानी शनिवार को इसके लिए मिट्टी संग्रह किया जायेगा. जांच के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रबी महोत्सव को लेकर भी सभी बीएओ व कृषि समन्वयक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. कृषि उपादान का शत प्रतिशत लाभ किसानों को मिले. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. रबी फसल को लेकर किसानों को होने वाले कठिनाई को भी एकत्रित कर उसके समाधान की दिशा में पहल करने का निर्देश कृषि पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्नत किस्म के खाद-बीज किसानों को मिले, इसके लिए भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है.
50 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा : वाजपेयी
50 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा : वाजपेयी प्रतिनिधि, कटिहारजिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मृदा (मिट्टी) दिवस मनाया जायेगा. जिला कृषि विभाग के द्वारा इसके लिए सभी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों को जरूरी निर्देश दिया गया है. डीएओ सुधीर कुमार वाजपेयी ने बताया कि बिहार में मृदा जांच को लेकर कटिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement