परिणय सूत्र में बंधे पांच नि:शक्त खुशी. बाजे के साथ निकली नि:शक्त भाइयों की बारात फोटो संख्या-8,9 कैप्सन-परिणय सूत्र में बंधने के बाद नि:शक्त जोड़े.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के जैन अतिथि भवन में गुरुवार को अंतराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस पर पांच जोड़ा नि:शक्त भाइयों का सामूहिक विवाह परंपरागत तरीके से कराया गया. इसके पूर्व दोपहर में नि:शक्त पांचों वर पक्ष की तरफ से पूरे ताम झाम गाजे बाजे व आतिशबाजी के बीच बारात निकली. जब जैन अतिथि भवन बारात पहुंची तो विभिन्न सामाजिक संगठनों व महिलाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति कटिहार द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में नि:शक्त जोड़ा की शादी गायत्री परिवार पद्धति से करायी गयी. -इन लोगों का हुआ विवाहसामूहिक विवाह अनुष्ठान में राजू संग आशा, कृष्णा संग रीता, कुंजलाल संग पूनम, दिलीप संग सुनीता व तालाखोरी संग विराम परिणय सूत्र में बंध गये. अनुष्ठान के दौरान नि:शक्त नव दंपत्तियों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया. हालांकि आज छह नि:शक्त जोड़ा का विवाह होना था लेकिन उपेंद्र के यहां घटना हो जाने की वजह से उनका विवाह स्थगित हो गया है. -आशीर्वाद देने उमड़े लोगविवाह समारोह में वर वधू को आर्शीवाद देने की लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने जैन अतिथि भवन पहुुंचकर नव दंपत्तियों को आर्शीवाद दिया. साथ ही इस सामूहिक अनुष्ठान में विभिन्न तरह से सहयोग भी किया. समिति के सचिव शिवशंकर रमाणी ने बताया कि इस सामूहिक अनुष्ठान ने विभिन्न समाजिक संगठनों व बुद्धिजिवियों सामजिक, राजनितिक कार्यकर्ताओं का भी भरपुर सहयोग मिला है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ चंद्र भूषण ठाकूर, राजद नेता राजेश गुरनानी, समिति के अवधेश गुप्ता, शेखू खान, आभा कुमारी आदि ने सहयोग किया. इनकी रही सक्रिय भूमिका——————-इस सामूहिक अनुष्ठान में जय माता दी संस्था, माड़वाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा, जन सहयोग फाउंडेशन, भारत स्वाभिमान, पतंजली योग समिति, सहित सदर अस्पताल व कई अन्य संगठनों ने विभिन्न तरह का सहयोग कर आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी
BREAKING NEWS
परिणय सूत्र में बंधे पांच नि:शक्त
परिणय सूत्र में बंधे पांच नि:शक्त खुशी. बाजे के साथ निकली नि:शक्त भाइयों की बारात फोटो संख्या-8,9 कैप्सन-परिणय सूत्र में बंधने के बाद नि:शक्त जोड़े.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के जैन अतिथि भवन में गुरुवार को अंतराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस पर पांच जोड़ा नि:शक्त भाइयों का सामूहिक विवाह परंपरागत तरीके से कराया गया. इसके पूर्व दोपहर में नि:शक्त पांचों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement