कटिहार : जिले में जिला परिषद की करोड़ों की संपत्ति, जमीन, मार्केट एवं वृक्ष आदि के रूप में है. इसकी देखभाल व लेखा जोखा नहीं होने के कारण बर्बाद हो रहा है. जिले में पहले लकड़ी पुल के माध्यम से लोगों और वाहनों का आना जाना होता था. यह लकड़ी पुल कालांतर में जर्जर हो जाने के कारण लकड़ी पूल की जगह आर सी सी पुल ने लेना शुरू किया.
वहीं उस पल से प्राप्त लकड़ी का लेखा जोखा समुचित ढंग से नहीं है. मामले में सर्वे सहायक कृष्णानंद लाल ने बताया कि कि उन पर सर्वे सहायक की जिम्मेवारी तो है, लेकिन फील्ड कर्मचारी के अभाव में क्षेत्र की जानकारी लेना या मिलना संभव नहीं है. कहते हैं अधिकारीइस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडे ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. जांचों उपरांत कार्रवाई की जायेगी.