कटिहार: जिले में पल्स पोलियो अभियान छठे चरण का शुभारंभ डीएम प्रकाश कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में निर्धारित उम्र के बच्चों को खुराक पिला कर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले के एक भी बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रहे. एक भी बच्च खुराक लेने से वंचित रहे तो सुरक्षा चक्र टूट जायेगा. इसलिए किसी भी कीमत पर पोलियो अभियान में लापरवाही नहीं बरतें. यह अभियान 16 से 20 नवंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय इस अभियान में जिले के 16 प्रखंडों एवं सदर में पांच लाख 66 हजार 997 घरों के सात लाख, 15 हजार, 49 शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए प्रत्येक प्रखंडों में घर जाकर पोलियो की खुराक देने वाले 1414 टीम का गठन किया गया है. 333 टीम चौक-चौराहे, रेलवे स्अेशन, बस स्टेंड आदि स्थानों पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही 36 मोबाइल टीम 69 एक सदस्य वाले दल मिलाकर कुल 1852 टीम का गठन किया गया है. ताकि पोलियो अभियान में पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं हो सके. इन टीमों की देखरेख व दवा पहुंचाने के लिए 543 सुपरवाइजर को नियुक्त किये गये हैं. मौके पर सीएस डॉ योगेंद्र प्रसाद, डीआइओ डॉ गोपालका, एसएमओ डॉ पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश कुमार, एएसएमसी आदित्य कुमार, डोयन के अमित वर्मा, आभा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू
कटिहार: जिले में पल्स पोलियो अभियान छठे चरण का शुभारंभ डीएम प्रकाश कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में निर्धारित उम्र के बच्चों को खुराक पिला कर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले के एक भी बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रहे. एक भी बच्च खुराक लेने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement