कटिहार : फलका अंचल में मौजा महेशपुर स्थित एक जमीन के अवैध रूप से नामांतरण किये जाने को लेकर फलका के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा, अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी रंजन कुमार, कलर्क हेमंत कुमार सहित जाकिर हुसैन व मो मोइनुद्दीन के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कटिहार के न्यायालय में धोखाधड़ी एवं अन्य मामलों को लेकर परिवाद पत्र दायर किया गया है.
परिवादी मो नइमुद्दीन पिता मो हनीफ ने अपने परिवाद पत्र में कहा है कि मौजा महेशपुर के खाता नंबर 9 खेसरा नंबर 108 तथा 109 में उनके खतियानी जमीन है. इस पर उनका दुकान व गोदाम है. अगस्त माह में वे हज करने मक्का-मदीना गये थे. इसी बीच अभियुक्त जाकिर हुसैन व मो मइनुद्दीन ने फर्जी बंटवारा नामा के आधार पर अन्य आरोपियों के साथ मिल कर उनकी जमीन का अवैध रूप से नामांतरण कर लिया.
परिवाद पत्र में कहा है कि सीओ कार्यालय से जारी नोटिस भी फर्जी लोगों को प्राप्त कराया गया, जिसमें अब्दुल बहाव, सलाउद्दीन, मो अब्बास तथा फजर्लुर रहमान का फर्जी हस्ताक्षर कर नोटिस प्राप्ति दिखाया गया है, जबकि नामांतरण के दौरान किसी भी सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी के द्वारा सरजमीन पर जाकर जांच पड़ताल नहीं की गयी है.