फलका : प्रखंड के पोठिया बाजार में बुधवार को दस बजे एक किसान से 10 हजार रुपये छिनतई कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया मलहरिया निवासी किसान जनार्द्धन मंडल स्टेट बैंक पोठिया से दस हजार रुपये की निकासी कर झोला में रखा.
पासबुक भी झोला में ही था. वह बाजार में हाथ में झोला लटका कर कुछ सामान खरीद रहा था. इसी क्रम में कोढ़ा जुराबगंज का चोर धीरज कुमार झोला झपट कर भागने लगा. हल्ला करने पर दुकानदों व स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई कर दी.
इसी बीच सूचना पाकर पोठिया ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को अपने कब्जे में ले लिया. चोर के पास से रुपया व पासबुक बरामद हो गया. पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.