डंडखोरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक अप्रैल 2016 को शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाये जाने संबंधी घोषणा पर डंडखोरा के लोग में भी खुशी व्याप्त है. लोगों ने कहा कि सरकार का यह कदम सराहनीय है. शराब के कारण समाज का माहौल विषाक्त हो रहा है. शराब बंदी से समाज के मोहौल में सुधार होगा.
कहते हैं लोगउपमुखिया राज कुमार मंडल ने कहा कि शराब पर पाबंदी लगाने से इससे होने वाले आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी. समाज को सही दिशा मिलेगी. समाजसेवी ललन मंडल ने कहा कि शराब की लत के कारण आज युवा वर्ग गलत रास्ते पर चल रहे हैं. इस पर पाबंदी से युवा वर्ग में भटकाव रूकेगा. समाजसेवी किरण देवी ने भी फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इससे सूबे के हजारों घर आबाद हो जायेगा. गृहणी मीरा देवी ने शराब पाबंदी का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि इससे समाज में समरसता का माहौल बनेगा. गृहणी दुलारी देवी ने बताया कि शराब की वजह से कई परिवार तबाह हो गये हैं. पीने के कारण घर में कलह का वातावरण बना रहता है.
रोज की कमाई का अधिकांश भाग पुरुष शराब पीने में खर्च कर देते हैं. इस फैसले से उस पर रोक लगेगा एवं पारिवारिक माहौल भी खुशहाल होगा. भाजपा नेता आलोक मंडल ने भी शराब मुक्त बिहार की वकालत करते हुए कहा कि यह कदम सराहनीय है तथा सरकार को इसे हर हाल कानून लागू करना चाहिए ताकि और राज्य से शराब न आये.