31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ा अपराध, अपराधियों पकड़ने में पुलिस लाचार

कटिहार : जिले में इन दिनों आपराधिक घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पुलिस उन घटनाओं पर अंकुश लगाने की तो बात दूर लूट सहित अन्य वारदातों जैसे मामले में भी पुलिस को किसी प्रकार की उपलब्धि नहीं मिल पायी है. जिले में नवंबर माह की घटना पर एक नजर डालें तो आपको स्वत: अंदाज […]

कटिहार : जिले में इन दिनों आपराधिक घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पुलिस उन घटनाओं पर अंकुश लगाने की तो बात दूर लूट सहित अन्य वारदातों जैसे मामले में भी पुलिस को किसी प्रकार की उपलब्धि नहीं मिल पायी है. जिले में नवंबर माह की घटना पर एक नजर डालें तो आपको स्वत: अंदाज लग जायेगा कि जिले में अपराध का ग्राफ किस कदर बढ़ गया है. अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए नित्य किसी न किसी प्रकार घटना क वारदात को अंजाम देते आ रहे है.

एक दो हत्या या घरेलू भू-विवाद में हत्या में आरोपी में तो पुलिस मुख्य नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जिले में कई लूट के मामले सहित अन्य मामलों में पुलिस के हाथ अबतक खाली है. जिले में रविवार की रात कोढ़ा थाना क्षेत्र में एक भू विवाद में भाई ने ही अपने भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी तथा मनिहारी थाना क्षेत्र के बलदिया बाड़ी में शेख रईस की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

बीते शनिवार की देर शाम चार बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने ग्यारह पशु व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया तथा एक पशु व्यवसायी को वारदात के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अब सवाल यह उठता है कि रोड रेज जिले में बढ़ गयी है. लोगों का देर शाम को अपने अपने घर लौटने में भी कई बार सोचना पड़ता है.

उन लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीते एक दशक पूर्व के दिन लौट गया है, लेकिन वास्तविकता में यह सच्चाई नहीं है. सिर्फ जिले में सुरक्षा को लेकर पुलिस ही कारगर साबित नहीं हो पा रही है. कारण उपर बैठे अधिकारी हो या फिर अन्य. चलों मान भी ले कि पारिवारिक विवाद में हत्या या मारपीट की गुत्थी किसी भी पुलिस पदाधिकारी की बूते की बात नहीं है.

लेकिन सरेआम मुख्य मार्ग पर व्यवसायियों के साथ हथियार दिखाकर लूटपाट करना व रंगदारी को लेकर गोली मारकर हत्या कर देना लॉ एंड ऑर्डर की विफलता प्रतीत होती है.

कटिहार एसपी के पदभार ग्रहण करते ही जिले वासी को लगा था कि एसपी के मियाज भांप लोगों ने आशंका जताया था कि अवश्य ही जिले में अपराध पर लगाम लगेगी और अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने से पूर्व सोचेंगे. लेकिन लोगों की यह सोच सिर्फ धरी की धरी रह गयी हां यह तो अवश्य हो गया कि व्यवसायी वर्ग सहित अन्य वर्गो में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया .

केस स्टेडी-एकमनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा हफलागंज सड़क पर बीते 28 नंवबर की शाम 11 मवेशी व्यवसायी से चार बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने 2.30 लाख रुपये लूट लिये. एक पशु व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. इस मामले में भी पुलिस ने घायल व लूटे व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया.

लेकिन मामले में अबतक तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली ही है. केस स्टेडी-दोकोढ़ा थाना क्षेत्र के चिथरिया पीर व नहर पुल के बीच बीते 26 नंवबर की सुबह मवेशी बेचकर घर लौट रहे आधा दर्जन मवेशी व्यवसायी से हथियार के बल पर चार अपराधियों ने दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में कोढ़ा थाना में मो अख्तर, मो मनीर, मो रूस्तम तथा पश्चिम बंगाल के कुचबिहार निवासी मो क माल व सेफुकूल के बयान पर लूट को प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया.

लेकिन मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मोबाइल दुकानदार को मारी गोली, की लूटपाट बीते 20 नवंबर को बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर चौक पर ऑटो पर सवार होकर कटिहार से अपने घर बारसोई जा रहे मोबाइल व्यवसायी रौनक सिंह ने अपराधियों ने गोली मारकर उसके साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि लूट कितने की थी लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मामलें में भी लाखों की लूट को अंजाम अपराधियों ने दिया था.

उक्त मामला भी अधर विहिन है. -स्कॉर्पियो लूट चालक को झौआ पुल पर फेंका बीते 19 नवंबर को कटिहार से चार युवक ने एक स्कॉर्पियों किराये पर लेकर गया और चालक को अधमरा कर उसे झौआ पुल से फेककर स्कॉर्पियों लूट कर फरार हो गया. उक्त मामले में भी पुलिस की ओर से तफ्तीश की बात ही सामने आ रही है.

शराब व्यवसायी की गोली मारकर हत्याबीते 14 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर शराब व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उक्त मामले में पुलिस को तो सफलता हाथ लगी. लेकिन एक बात यह भी साफ है कि अगर उक्त घटना वाली रात शिव मंदिर चौक पर पुलिस की गश्ती या पुलिस तैनात रहती तो संभवत: यह घटना नहीं घटती.

हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एक अपराधी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. -सेल्स मेन से लूटबीते 13 नवंबर को बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान के सैल्स मेन से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 1 लाख से अधिक की रकम लूट कर फरार हो गया इस मामले में भी अबतक किसी प्रकार की उपलब्धि पुलिस को नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें