31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की तेज धारदार हथियार से हत्या

बारसोई : बारसोई बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात द्वारा 75 वर्षीय वृद्ध हरिहर प्रसाद भगत की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक की लाश खून से सनी हुई उसके घर में पलंग के नीचे संदेहास्पद अवस्था में मिली. मृतक के पेट में धारदार हथियार घोंपने के कई निशान है. पुलिस मामले […]

बारसोई : बारसोई बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात द्वारा 75 वर्षीय वृद्ध हरिहर प्रसाद भगत की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक की लाश खून से सनी हुई उसके घर में पलंग के नीचे संदेहास्पद अवस्था में मिली. मृतक के पेट में धारदार हथियार घोंपने के कई निशान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या की वजहों को तलाश रही पुलिसज्ञात हो कि मृतक पिछले कई माह से घर में अकेले रहते थे. पत्नी भाई के घर गयी हुई थी. मृतक को एक कुंवारा पुत्र है.

जो पिछले छह-सात वर्षों से लापता है तथा दो शादीशुदा बेटी है. उनमें से एक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. यहां बता दें कि हरिहर प्रसाद भगत को काफी अचल संपत्ति है. संदेह व्यक्त की जा रही है कि वृद्ध की हत्या संपत्ति के कारण हुई हो. आसपास वाले दुकानदारों ने बताया कि शनिवार की दोपहर 12 बजे तक जब उसे नहीं देखा तो खोजबीन शुरू हुई.

इसी क्रम में पीछे के दरवाजे खुले पाये गये तथा खुलासा हुआ. मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश का पंचनामा किया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परंतु किसी पर संदेह न होने की बात कही. समाचार लिखे जाने तक लाश को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार ले जाने की तैयारी चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें