सड़क पर जाम, कैसे पहुंचे समय पर घरफोटो नं. 34 कैप्सन-कुरसेला में जाम की स्थिति.प्रतिनिधि, कुरसेलासड़कों पर जाम की समस्याएं परिचालन में परेशानी का सबब बन गया है. एसएच-77 व एनएच-31 पर वाहनों का जाम लगना एक जटिल समस्या होता जा रहा है. कुरसेला चौक से लेकर एसएच-77 पर प्रखंड कार्यालय के आगे तक वाहनों का जाम और अतिक्रमण से दुर्घटना खतरे के रूप में डेंजर जोन बन गया है. इसी तरह एनएच-31 के कुरसेला चौक पर दोनों दिशाओं में एक किलोमीटर के दायरे में वाहनों का जाम और ट्रैफिक व्यवस्था का चरमराना आम बात है. स्टेशन रोड कुरसेला नया हाट की ओर जाने वाली एसएच-77 अतिक्रमण से सकरी बनी रहती है. इस पर राहगीरों को पांव पैदल गुजरना खतरों से खाली नहीं रह गया है. सड़क भागों के अतिक्रमण से कुरसेला नया चौक पर परिचालन व्यवस्था संकट पूर्ण हो गयी है. उस पर बड़े-छोटे यात्री वाहनों का सड़कों पर पड़ाव होने से परिचालन में स्थितियां जोखिम भरा हो गया है. एनएच-31 और एसएच-77 का भाग फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से लगातार सिकुड़ता जा रहा है. इससे यहां यातायात व्यवस्था विकट होता जा रहा है. सड़क भाग के संकरे और व्यस्ततम की स्थितियों से कुरसेला-रूपौली बस पड़ाव के समीप ट्रकों से कुचल कर विगत के दो महीनों के बीच दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो चुकी है. इस स्थल के समीप सड़क भाग पर बड़े-छोटे यात्री वाहनों का पड़ाव चलता है. इसी स्थल के समीप एनएच-31 का एसएच-77 का संपर्क मोड़ है. सड़क मोड़ यात्री वाहन पड़ाव और अतिक्रमित सड़क के वजह से परिचालन में यह स्थल बेहद खतरनाक हो चुका है. जहां दुर्घटना के अनहोनी घटना के खतरे बने रहते हैं. प्रखंड कार्यालय के हवाई अड्डा मोड़ के समीप भवन निर्माण के बालू गिट्टी कारोबार में एसएच-77 का भाग अतिक्रमित बना रहता है. उस पर भवन निर्माण सामग्री के वाहनों पर उतार-चढ़ाव से सड़क का भाग व्यस्त हो जाया करता है. जिससे परिचालन में गुजरने वाले वाहनों राहगीरों पर दुर्घटना खतरे का संभावना बना रहता है. कुरसेला नया बाजार में अतिक्रमण हटाने के बाद स्थिति पहले से भी बदतर हो चुकी है.
सड़क पर जाम, कैसे पहुंचे समय पर घर
सड़क पर जाम, कैसे पहुंचे समय पर घरफोटो नं. 34 कैप्सन-कुरसेला में जाम की स्थिति.प्रतिनिधि, कुरसेलासड़कों पर जाम की समस्याएं परिचालन में परेशानी का सबब बन गया है. एसएच-77 व एनएच-31 पर वाहनों का जाम लगना एक जटिल समस्या होता जा रहा है. कुरसेला चौक से लेकर एसएच-77 पर प्रखंड कार्यालय के आगे तक वाहनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement