31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल का मना 95 वां स्थापना दिवस

स्कूल का मना 95 वां स्थापना दिवस -फोटो नं. 30 कैप्सन – दीप प्रज्वलित करते विधायक व अन्य, नृत्य पेश करते आदिवासी.प्रतिनिधि, आजमनगरमध्य विद्यालय ढेना बगछल्ला का 95 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक विनोद कुमार सिंह, बीडीओ पूरण साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर […]

स्कूल का मना 95 वां स्थापना दिवस -फोटो नं. 30 कैप्सन – दीप प्रज्वलित करते विधायक व अन्य, नृत्य पेश करते आदिवासी.प्रतिनिधि, आजमनगरमध्य विद्यालय ढेना बगछल्ला का 95 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक विनोद कुमार सिंह, बीडीओ पूरण साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस की शुरुआत की. इसके पश्चात विद्यालय के नौनिहालों द्वारा ‘आप आये चमन में बसंत छा गया, कोकिला गा स्वागतम-स्वागतम’ गान से स्वागत किया गया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि अगर बच्चे अर्थाभाव में पढ़ाई नहीं छोड़े तो आज का युवा पीढ़ी आने वाले कल का भविष्य बनेगा. साथ ही उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को भी कह गये खाना एक ही समय खाये पर बच्चों को पूर्ण व उच्च शिक्षा अवश्य दें और इसमें तत्परता भी दिखायें, तभी युवा वर्ग और देश मजबूत होगा. मौके पर प्रधानाध्यापिका सिंधु कुमारी, वरीय शिक्षक राकेश कुमार रोशन, जफर यंगेज, राजेश पासवान, उमेश शर्मा, जितेंद्र मंडल, पवन गुप्ता, नैयर आलम, छात्रों में अनूज, आस्तिक, सुबोध, शालिनी सोबी गायत्री आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें