19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरांडी नदी से अज्ञात शव बरामद

बरांडी नदी से अज्ञात शव बरामद फोटो नं. 34 कैप्सन-बरांडी नदी में शव मिलने पर देखने जुटी भीड़ प्रतिनिधि, बरारी बरारी प्रखंड के सीज टोला गुरुमेला बरंडी नदी में बुधवार की सुबह ग्रामीण जब नदी किनारे शौच करने निकले तो बरंडी नदी में एक बच्चे की लाश को तैरते देखा. यह खबर इस कदर फैली […]

बरांडी नदी से अज्ञात शव बरामद फोटो नं. 34 कैप्सन-बरांडी नदी में शव मिलने पर देखने जुटी भीड़ प्रतिनिधि, बरारी बरारी प्रखंड के सीज टोला गुरुमेला बरंडी नदी में बुधवार की सुबह ग्रामीण जब नदी किनारे शौच करने निकले तो बरंडी नदी में एक बच्चे की लाश को तैरते देखा. यह खबर इस कदर फैली कि जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी. किसी ने चार बच्चे स्कूल ड्रेस में होने की बात बतायी. बात फैलते ही लोगों की काफी भीड़ नदी किनारे जुटने लगी. इस बीच प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार सदल बल पहुंचे और नाव से नदी में लाश की खोजबीन शुरू की. एक सात वर्षीय बच्चे का शव बरंडी नदी के किनारे घेघुवा में फंसा, जिसका दोनों पैर मुड़ा हुआ. जींस पैंट, लाल रंग का चेक सर्ट पहना था. बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पायी है. चौकीदार रामचू आदि ने बच्चे के शव को बरंडी नदी से निकाला. ग्रामीणों में यह भी चर्चा थी कि बरंडी नदी में चार बच्चों का शव का तैरता हुआ देखा गया. इसमें तीन पानी के करंट में बह कर आगे निकल गया और एक बच्चे घेघुआ में फंस गया. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें