31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : अगलगी में 142 घर राख, एक मरा

हेडिंग : अगलगी में 142 घर राख, एक मरा – 42 परिवारों के 142 घर जले-एक नवजात की मौत-खुले आसमान के नीचे जीवन जी रहे लोग-अब तक नहीं मिली सरकारी राहत फोटो नं. 31 कैप्सन-अगलगी के बाद गांव का हाल. प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के बबलाबन्ना गांव में मंगलवार की देर रात करीब 12.30 बजे भीषण […]

हेडिंग : अगलगी में 142 घर राख, एक मरा – 42 परिवारों के 142 घर जले-एक नवजात की मौत-खुले आसमान के नीचे जीवन जी रहे लोग-अब तक नहीं मिली सरकारी राहत फोटो नं. 31 कैप्सन-अगलगी के बाद गांव का हाल. प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के बबलाबन्ना गांव में मंगलवार की देर रात करीब 12.30 बजे भीषण अग्निकांड में 42 परिवारों के 142 घर जल कर राख हो गये. अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी, जबकि अंजरा खातून के नवजात शिशु की मौत झुलसने से हो गयी. घटना की जानकारी दिये जाने के बावजूद दमकल मौके पर नहीं पहुंच सका. इसके कारण अगलगी की घटना में काफी नुकसान हुआ. यही नहीं अग्निपीड़ित परिवारों को घटना के 16 घंटे बीत जाने के बावजूद किसी तरह की कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी है, जिससे अग्निपीड़ित परिवारों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंचायत के बबलाबन्ना गांव में अगलगी की घटना में मो नाजीर आलम, मो सोयुब अली, मौलवी नसीर, इस्माइल, मसोमात ताजकेरा, रफिक आलम, जहांगीर आलम, अइनुद्दीन, रहमान अली सहित 42 परिवारों का घर जल कर राख हो गया. इसके अलावा घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन, जेवरात, नगद रुपये सहित सब कुछ जल कर राख हो गया. इस घटना के बाद अग्निपीड़ित दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. पीड़ित परिवारों ने बताया कि रात में करीब 12.30 बजे आग लगी थी. उस समय सभी लोग गहरी निंद में सो रहे थे. इसके कारण आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है. पीड़ितों ने बताया कि इस गांव की तीन लड़की की शादी दिसंबर माह में होनी थी, जिसे लेकर लड़की के परिजन शादी की तैयारी में जुट गये थे. तीनों परिवारों का सब कुछ जल गया. अब परिजनों को चिंता सता रही है कि उनकी लड़की की शादी कैसे होगी. इस घटना में नादीर की पुत्री अंजरा खातून का प्रसव उसी रात घर में हुआ था. आग लगने के बाद नवजात की मौत झुलसने से हो गयी. वही सात बकरी, दर्जनों मुरगी झुलस कर मर गयी. पीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन, पानी सहित रहने का विकराल समस्या उत्पन्न हो गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. वहीं पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी स्तर पर राहत कार्य नहीं चलाया गया है. उधर अंचलाधिकारी कुमार रवींद्र नाथ ने कहा कि राजस्व कर्मचारी मो मोहित आलम ने 42 परिवारों का 142 घर जलने की सूचना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें