कार्यपालक पदाधिकारी पर अनियमितता का आरोप
मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित कई पार्षदों ने छठ पर्व में लाइट व साफ-सफाई कार्य में अनियमितता का आरोप कार्यपालक पदाधिकारी पर लगाया है.
मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के छठ व्रती के लिए छठ पूजा स्थल में साफ-सफाई व कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की थी.
इसको लेकर नगर पंचायत के सामान्य बैठक में 14 नवंबर के प्रस्ताव में निर्णय लिया गया था, निर्णय के अनुसार कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया. गंगा घाट पर साफ-सफाई एवं कृत्रिम प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं थी. कार्यपालक पदाधिकारी 17 व 18 नवंबर को उपस्थित नहीं थी. टेलीफोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं कर रही थी.
उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता के अंदर कार्य आदेश भी निर्गत किया गया था. मनिहारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद ममता देवी, उप मुख्य पार्षद मुश्ताक हुसैन, पार्षद अशोक कुमार, ज्ञानवति देवी, मुलरी देवी, रेखा देवी, पिंकी देवी, शिखा देवी, राजीव पासवान, अनुज मंडल, वकील यादव ने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
नगर के पार्षदों ने जिला पदाधिकारी, आयुक्त पूर्णिया, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग को भी पत्र भेजा है.कहतीं हैं कार्यपालक पदाधिकारीमनिहारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति ने बताया कि छठ पर्व के दौरान गंगा घाट सहित अन्य घाटों पर साफ-सफाई एवं लाइट की व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी आरोपों को निराधार बताया.