समेली : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में शुक्रवार को सड़क हादसे में सूतारा मेंही मिशन स्कूल के छात्र व शिक्षिका की मौत होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएचसी में तोड़-फोड़ व अगजनी की गयी. कई वाहन जला डाले. वहीं रविवार को भी अस्पताल में पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा. ड्यूटी में उपस्थित डॉ धुरंदर सिंह मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि शाम हो गयी लेकिन एक भी रोगी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. अभी तक अस्पताल में व्यवस्थित ढंग से बेड, कुर्सी, जेनेरेटर नहीं लगाया गया है. जिससे रोगी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस घटना से क्षेत्र के लोग अभी भी सहमे हैं. अस्पताल को सुचारु ढंग से चलाने में लगभग सप्ताह भर तो लगेंगे. फिलहाल अस्पताल में पोठिया पुलिस की गश्ती हो रही है.
इलाज के लिए भटक रहे मरीज समेली स्वास्थ्य केंद्र में मरीज इलाज कराने नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन मरीज इलाज के लिए भटक जरूर रहे हैं. चूंकि घटना के बाद वहां लोग जाना ही नहीं चाह रहे हैं.
ऐसे में कही न कही आम लोगों को ही नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी को चाहिए कि समेली स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाने की दिशा में पहल करें. अन्यथा मरीजों की परेशानी आने वाले दिनों और ज्यादा बढ़ जायेगी.