रबी महोत्सव को लेकर प्रखंडों में लगेंगे शिविर
कटिहार : रबी महोत्सव 2015 को लेकर 21 से 25 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर रबी महोत्सव आयोजित करने का निर्देश आत्मा के परियोजना निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने दिया है. डीपीआरओ अक्षय रंजन के हवाले से आत्मा के परियोजना निदेशक ने बताया कि 21 नवंबर को कटिहार, कोढ़ा, फलका, बरारी, 23 को समेली, कुरसेला, मनसाही, मनिहारी, 24 को अमदाबाद, डंडखोरा, हसनगंज, प्राणपुर व 25 को कदवा, बलरामपुर, आजमनगर, बारसोई प्रखंड में रबी महोत्सव आयोजित की जायेगी.