नेम निष्ठा का महापर्व छठ शांति पूर्व मनाया गया फोटो नं. 33 अर्ध्य को लेकर छठ घाट पर भीड़ प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन सहित रोशनगंज, कालीगंज, कुशहा, शेखपुरा, कुरूम, बेनीबाड़ी, निस्ता आदि में छठ घाटों पर मंगलवार की संध्या एवं बुधवार की सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. प्रशासनिक तौर पर प्रत्येक छठ घाट पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद सालमारी छठ घाट सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों पर देर रात तक शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे. मौके पर एसडीएम फिरोज अख्तर ने कहा कि यह क्षेत्र शांतिप्रिय है. सभी लोग मिल कर एक-दूसरे का पर्व मनाते हैं. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष अनुपम कुमार पुलिस बल के साथ गश्ती करते दिखे. जन अधिकार पार्टी के मो शाहिद हुसैन, मनोज दास, लालू रजक, हाजी मरगुबूल हक, गोलाम आमीर, अनजार आलम, पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम आदि ने छठ व्रतियों को बधाई दी. बलरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा. छठ गीतों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय लग रहा था. जल अर्घ्य के लिए छठ घाटों पर भीड़ लगी रही. बीडीओ शशीम सौरभ मनी, थाना प्रभारी द्वारा व्यापक पैमाने पर भक्तिमय रहा. क्षेत्र के भेलाई, पचरा, महिशाल, तेलता, लुत्तीपुर, बिजौल, किरोरा आदि छठ घाटों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त थे. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ, प्रखंड प्रमुख फरखनदा खातून, उप प्रमुख संतोष साह, मुखिया अबू तालीब, अब्दुस समद, मो सनाउल्लाह, कांग्रेस के मो शौकत हुसैन, भाजपा नेता मो मुजा आदि ने लोगों को छठ की बधाई दी.महापर्व छठ पूजा शांति पूर्व संपन्नफोटो नं. 34 कैप्सन-अर्ध्य देते श्रद्धलु फलका प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखंड में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. वहीं बुधवार की सुबह व्रतियों एवं परिजनों ने सूर्य को नमन कर अर्घ्य दिया. छठ गीतों से माहौल भक्तिमय था. प्रखंड में ब्लॉक नहर निसुंदरा पुल, गौरी शंकर पोखर, भिख्खा छठ घाट को सजाया गया था. इसके अलावा कई श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में घाट बनाये तथा छठ पूजा की. पोठिया में बरारी विधायक नीरज यादव ने अपने परिवार के साथ छठ मनाया तथा अर्घ्य दिया. बच्चों ने घाट पर आतिशबाजी भी की. कई व्रतियों ने अपने घर दंड देते हुए घाट पहुंचे. छठ पूजा को लेकर अंचलाधिकारी संजय कुमार सजन, एमओ फलका, सभी थाना के पदाधिकारी विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते रहे.हर्षोउल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र में मना छठफोटो नं. 35 कैप्सन-छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, आस्था का महापर्व छठ प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. छठ व्रती महिलाएं तकरीबन 38 घंटा उपवास में रहीं. अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सबों में उत्साह था. बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ अरुण कुमार सरोज, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, रोशना ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद पुलिस बल के साथ छठ घाटों का भ्रमण करते दिखे.उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न—————————– फोटो नं. 36 कैप्सन- आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. पूरे क्षेत्र में बुधवार की संध्या 4 बज कर 55 मिनट पर अस्ताचलगामी व गुरुवार की सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. क्षेत्र के आलमपुर, चंडी पोखर, रिंग बांध 56 धबौल, महेशपुर, सालमारी, मुकुरिया, अरिहाना, गोरखपुर आदि 28 पंचायत के विभिन्न घाटों पर छठ मनाया गया. मरिया गांव में भी सौहार्द के साथ छठ मनाया गया. इसको लेकर छठ पर्व से कुछ दिन पूर्व एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद व बीडीओ पूरण साह सहित कई गणमान्य लोगों ने बैठक की थी. सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये थे. जिसके अनुश्रवण स्थानीय पदाधिकारी स्वयं कर रहे थे. आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण संपन्नफोटो नं. 37 कैप्सन-छठ घाट पर भीड़ का आलमसमेली प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्नहो गया. पोठिया ओपी क्षेत्र के ऐतिहासिक गद्दी घाट में दर्जनों गांवों के लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे. यह ऐतिहासिक घाट पूर्णिया व कटिहार जिला के बीच होने के कारण दोनों जिला के श्रद्धालु घाट के आर-पार छठ करने पहुंचते हैं. घाट की सफाई व लाइट की व्यवस्था शब्दा पंचायत के वार्ड सदस्य मिथिलेश मंडल, जय किशोर यादव, रमेश मंडल सहित अन्य सदस्यों की खास भूमिका रही. वहीं पोठिया बाजार के सटे नहर पर नव निर्वाचित बरारी विधायक नीरज कुमार यादव ने अपने परिवार के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके अलावे राजेंद्र पार्क डुमरिया घाट पर भी छठ व्रतियों की भीड़ थी. समेली के चकला मौलानगर पोखर, चमगोरा घाट, चकला में खुदाबख्श पोखर, बरंडी घाट छोहार, बोरवा धार, कुरिया घाट पर श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया.छठ व्रतियों ने सूर्य देवता को अर्ध्य दियाफोटो नं. 38 कैप्सन- अर्ध्य देती महिला कदवा प्रतिनिधि के अनुसार, आस्था का महापर्व छठ सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. जानकारी के अनुसार कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना अधिकारिक तौर पर नहीं मिल पायी है. प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों क्रमश: रीगा घाट कुम्हड़ी, बिलडि़या घाट कुम्हड़ी, गेठौरा घाट चांदपुर, कोचखाली बाड़ी, शिवगंज मोड़, काली कुंडी सोनाली, झौआ, भर्री घाट आदि में छठ व्रतियों द्वारा सूर्य देवता की पूजा की गयी. इस अवसर पर उक्त घाटों को सजाया गया था. घाट पर थी एंबुलेंस की व्यवस्था. छठ के दौरान व्रतियों की भीड़ वाले घाट बिलडि़या घाट कुम्हड़ी में प्रशासनिक स्तर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में विभिन्न छठ घाटों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात थे. स्वयं बीडीओ विभिन्न घाटों का भ्रमण करते देखे गये.
BREAKING NEWS
नेम नष्ठिा का महापर्व छठ शांति पूर्व मनाया गया
नेम निष्ठा का महापर्व छठ शांति पूर्व मनाया गया फोटो नं. 33 अर्ध्य को लेकर छठ घाट पर भीड़ प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन सहित रोशनगंज, कालीगंज, कुशहा, शेखपुरा, कुरूम, बेनीबाड़ी, निस्ता आदि में छठ घाटों पर मंगलवार की संध्या एवं बुधवार की सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ सौहार्दपूर्ण माहौल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement