कटिहार : जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. ज्ञात हो कि जिले में कुल 225 छठ घाट है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 31 छठ घाट शामिल है. सभी छठ घाटो पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
यह तो सरकारी आंकड़ें की बात है अगर छोटी मोटी घाट की बात की जाये तो जिले में 500 से अधिक छठ घाटो पर श्रद्धालु भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देंगे. जिले के महत्वपूर्ण घाटो पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. बारसोई अनुमंडल में एसडीओ फिरोज अख्तर व एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती विभिन्न छठ घाटो पर की गयी है. खासकर बारसोई अनुमंडल में कटिहार सहित मनिहारी अनुमंडल की अपेक्षा हालात सामान्य नहीं है. इसलिए बारसोई में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी. –
अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजरजिला प्रशासन ने कटिहार के सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वह छठ घाटो में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे. जिला मुख्यालय ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ घाट पर अफवाह फैलाने वाले, अराजकतत्व व मनचलों पर ध्यान देगें तथा उसके विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करेंगें. –
शहर के सभी घाटों पर पुलिस रहेगी तैनात डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश में शहर के कारी कोसी, कोसी बालु घाट, ललियाही, तीनगछिया काली मंदिर, बीएमपी, नहर सहित अन्य घाट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व सश्स्त्र बल के जवान तैनात रहेगें. -तैराक व गोताखोर की तैनाती महत्वपूर्ण घाटों पर महापर्व में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर सभी घाटों पर तैराक व गोताखोर की तैनाती की गयी है, जिससे पानी में डूबने पर तैराक या गोताखोर की मदद से श्रद्धालु को पानी से निकाला जा सके.