कदवापूर्व : पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह की पत्नी शोभा देवी आग से बुरी तरह झुलस गयी. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त घटना सुबह की है. जानकारी के अनुसार श्री सिंह की पत्नी रसोई कमरे में खाना बना रही थी. इस दौरान वो आग की चपेट में आ गयी, जिसमें शोभा बुरी तरह झुलस गयी. घटना पश्चात उन्हें केएमसीएच कटिहार इलाज के लिए उनके परिजन ले गये.
पश्चात पटना रेफर बेहतर इलाज के लिए कर दिया गया. इस घटना पर क्षेत्र के लोगों ने दुख व्यक्त कर पीडि़त शोभा देवी के स्वस्थ होने की कामना किया है. समाचार प्रेषण तक स्थिति गंभीर बतायी जाती है. प्रखंड के सागरथ पंचायत से वर्ष 2001 में निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई थी और कदवा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2005 में विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी, जिसमें उनकी हार हुई थी .