19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ वतियों को घाट पर होगी परेशानी

कटिहार : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार से शुरू हो गया. पर्व शुरू हो गया लेकिन छठ घाटों की स्थिति में अब तक सुधार नहीं हो पायी है. कई घाट अब भी खतरानाक स्थिति में हैं. कई घाटों पर कीचड़ है तो कई घाट में गंगा पानी है. यही नहीं दलदल भी […]

कटिहार : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार से शुरू हो गया. पर्व शुरू हो गया लेकिन छठ घाटों की स्थिति में अब तक सुधार नहीं हो पायी है. कई घाट अब भी खतरानाक स्थिति में हैं. कई घाटों पर कीचड़ है तो कई घाट में गंगा पानी है. यही नहीं दलदल भी है. ऐसे में छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. वहीं कई ऐसे घाट है जहां पानी भी कम है. जहां व्रतियों को छठ में स्नान भी नहीं कर सकेंगे.

उन स्थानों पर पानी की व्यवस्था के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नगर निगम प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है. हालांकि कुछ घाटों की सफाई व्यवस्था को अच्छी करने के लिए निगम प्रशासन ऐड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं, लेकिन अधिकांश घाट की स्थिति खराब ही है. -तैयार नहीं है बीएमपी छठ घाट कमलदाहा नदी के बीएमपी छठ घाट की तैयारी निगम एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से की जा रही है. इस घाट की आवश्यकतानुसार पानी से जंगल हटा कर बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है. जबकि पानी की सफाई के लिए चुना आदि का उपयोग अभी तक नहीं किया गया है.

जबकि निगम कर्मी अमीन विवेका लाल, स्थापना सहायक अशोक द्विवेदी एवं निगम कर्मी आलोक कुमार आदि घाट पर मौजूद रह कर घाट के दोनों किनारे पर पूजा अनुष्ठान के लिए घाट की तैयारी कराते देखे गये. वहीं छठ पूजा समिति के स्थानीय सदस्य किशोर कुमार, अमित कुमार, गोविंद कुमार, राजन कुमार साह, अनिल शर्मा एवं पिंकु कुमार राय आदि निगम के मजदूरों के साथ सहयोग करते देखे गये. जब इस घाट के पूर्वी किनारे पर निगम कर्मियों के साथ चौहान टोला के युवक घाट की सफाई एवं व्यवस्थित करने में व्यस्त थे.

स्थानीय लोग कर रहे है सफाई का कामसमशेरगंज से पहले भेरिया रहिका पोखर घाट की साफ-सफाई स्थानीय युवकों एवं निगम के सहयोग से किया गया. साफ-सफाई का कार्य कर रहे स्थानीय युवकों में दीपक चौहान, रामप्रवेश पासवान, कृत्यानंद चौहान एवं हरिचरण चौहान आदि मुख्य थे. घाट की सफाई के लिए महज कुछ मजदूर देने एवं सड़क के रास्ते को मिट्टी डाल कर ठीक किये जाने का कार्य किया गया है. जबकि पानी की सफाई अभी तक नहीं किया जा सका है.

बदहाल है महानंदा मंदिर छठ घाट महानंदा विभाग परिसर स्थित मंदिर छठ घाट पोखर है. जहां साफ-सफाई का कार्य पूर्णत: अधूरा है. वहां पोखर के पश्चिम किनारे पर स्थानीय लोगों द्वारा साफ-सफाई का कार्य करते देखा गया. लेकिन निगम द्वारा भूमिका नगण्य देखा गया.

रेलवे के इमरजेंसी कॉलोनी में बनाया जा रहा घाटयह छठ घाट छठ व्रतियों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग एवं प्रयास से मिट्टी खोद कर पोखरनुमा घाट का निर्माण पिछले वर्ष किया गया था. इस निर्मित पोखर में पंप द्वारा पानी डाल कर छठ व्रत संपन्न किया जाता है. इस छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य दुर्गा एवं काली पूजा समिति के द्वारा किया गया. समिति के अध्यक्ष राजू दत्ता, अयोध्या पाल, बीके गुप्ता एवं रामप्रवेश पासवान आदि का सहयोग सराहनीय है.

जबकि यह घाट रेलवे के शिशु उद्यान में बनाया गया है. -रेलवे के आर्य स्थान छठ घाटरेलवे क्षेत्र न्यू कॉलोनी स्थित आसपास पोखर खोद कर दो अलग-अलग घाटों का निर्माण कराया गया है, जिसमें रेल कर्मियों द्वारा छठ पूजा किया जाता है.

इस घाट के मुख्य संरक्षक इंदल राय, सचिव रवि यादव एवं संयुक्त सचिव महेश कुमार साह सहित कार्यकर्ता रवि कुमार पासवान, राकेश यादव, बंटी कुमार एवं मोनू खान आदि की मुख्य भूमिका रही है. वहीं दूसरे घाट में मुख्य भूमिका नगर पार्षद दीपक पासवान सहित अजय उपाध्याय, रंजीत तिवारी, संदीप तिवारी एवं निशी रंजन आदि शामिल हैं. इन घाटों में पंप सेट से पानी भर कर छठ पूजन किया जाता है.

घाटों पर नहीं है बैरिकेडिंग की व्यवस्था कारी कोसी नदी पर स्थित श्मशान घाट, रानी घाट, गड़ी घाट, कोशी घाट, बुद्धू चक घाट एक एवं दो सहित कुम्हनिया घाट की साफ-सफाई निगम द्वारा तो की गयी, किंतु पानी की सफाई एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से नदी में बैरिकेडिंग का कार्य अभी तक नहीं किये जाने से श्रद्धालुओं में संशय की स्थिति कायम है. खासकर बुद्धू चक छठ घाट के लिए रास्ते की बड़ी समस्या है. वहीं रानी घाट, श्मशान घाट, कोशी घाट, गड़ी घाट एवं कुम्हनिया घाट छठ घाट में बैरिकेटिंग एवं पानी की सफाई की मुख्य समस्या बरकरार है.

बधवाबाड़ी संतोषी घाट पर हो रहा कामनगर निगम एवं स्थानीय सामाजिक संस्थाओं सहित श्रद्धालुओं के सहयोग से घाट की साफ-सफाई, सजावट आदि का कार्य किया जा रहा है. लेकिन पानी की कमी की समस्या बनी हुई है. पंप सेट आदि से पानी की व्यवस्था कर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. इस घाट पर मुख्य रूप से संतोषी कॉलोनी, ड्राइवर टोला के रेल कर्मी सहित लड़कनियां टोला के छठ व्रती एवं श्रद्धालुगण भारी संख्या में एकत्र होते हैं.

नहर पर बने छठ घाटों की स्थितिनगर के पूर्वी किनारे से गुजरने वाली नहर पर एक नंबर कॉलोनी छठ घाट, बैगना छठ घाट एवं नवयुवक संघ छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य नगर निगम एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाता है. लेकिन साफ-सफाई का कार्य धीमी गति से होने के कारण श्रद्धालुओं की चिंता का विषय बना हुआ है. जब नहर सूखा है.

साथ ही साथ थोड़ा-बहुत गंदा पानी रहने के कारण पंप से उस पानी को बाहर फेंकने एवं पुन: पानी भरने की समस्या है. उपरोक्त स्थिति से लोग चिंतित हैं कि समय पर कार्य पूरा होगा या नहीं.-हाल विजय बाबू पोखर व बालू घाट काविजय बाबू पोखर छठ घाट की पूरी सफाई न करते हुए आवश्यकतानुसार सफाई निगम द्वारा कर तो लिया गया है,

लेकिन पानी की सफाई की मुख्य समस्या बरकरार है. वहीं बालू घाट की साफ-सफाई निगम एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से सफाई की जा रही है. लेकिन पानी की सफाई की समस्या अभी मौजूद है. -धीमी गति से हो रहा सफाई कामपोखरनुमा निर्मित इस छठ घाट की साफ-सफाई एवं पानी की सफाई धीमी गति से की जा रही है. इसके लिए निगम कर्मी स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से घाट को सुरक्षित एवं व्यवस्थित किया जाना है. वहीं दुर्गास्थान घाट की व्यवस्था देख श्रद्धालु चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें