कटिहार : जिले में चित्रगुप्त पूजा उल्लासपूर्ण शुक्रवार को हो गयी. शहर के न्यू मार्केट हाइस्कूल पाड़ा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मंदिर में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही. मंदिर में पंडित प्रो रेवती नाथ लाल एवं आकाश कुमार ने पूजा की.
चित्रांशों ने वर्ष भर का अपना आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति के सचिव रवींद्र लाल दास ने बताया कि इस दिन कायस्थ जाति के लोग कलम-दवात की विशेष पूजा करते हैं एवं लिखने का कोई कार्य नहीं करते हैं. वरीय अधिवक्ता रामानंद प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जीवों के कर्मों का लेखा-जोखा उनके क्रमानुसार उन्हें स्वर्ग-नरक देते हैं.
केबी झा कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो प्रभु नारायण लाल दास ने बताया कि कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन अवतरित होने के कारण निष्ठा एवं विधिपूर्वक चित्रगुप्त महाराज की पूजा की जाती है. मौके पर प्रो एसएन कर्ण, डॉ जितेंद्र चौधरी, सिन्हा भगवती शरण जागेश्वर, नरेंद्र कुमार मल्लिक, उदय शंकर वर्मा, विजय कंठ, अधिवक्ता बीके दास, सुनील कुमार कर्ण, विजय शंकर प्रसाद, नितेश, पवन कुमार श्रीवास्तव, रंजन कुमार, दार्शनिक कर्ण, प्रवेद दर्शन, दूर संचार अभियंता एसके मल्लिक, इंद्रजीत सिन्हा, राजेश कुमार वर्मा आदि शामिल थे.
मुख्यालय स्थित हृदयगंज में भी चित्रगुप्त पूजन समारोह आयोजित हुई. जिले के कटिहार प्रखंड के बेलवा, मनसाही प्रखंड के हृदयगंज, आजमनगर प्रखंड, कोढ़ा एवं मनिहारी प्रखंड से भी चित्रगुप्त पूजा हुई.