22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग प्रखंडों में मना दीपोत्सव

अलग-अलग प्रखंडों में मना दीपाेत्सव बलिया बेलौन : बलिया बेलौन सहित कालीगंज, सदापुर, शेखपुरा, कुरूम आदि स्थानों में काली मां की प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूजा अर्चना कर सौहार्दपूर्ण माहौल में दीपावली का पर्व संपन्न हुआ. दीपावली के अवसर पर लोगों ने जम कर आतिशबाजी की एवं पटाखे छोड़े गये. इस अवसर पर कहीं-कहीं […]

अलग-अलग प्रखंडों में मना दीपाेत्सव बलिया

बेलौन : बलिया बेलौन सहित कालीगंज, सदापुर, शेखपुरा, कुरूम आदि स्थानों में काली मां की प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूजा अर्चना कर सौहार्दपूर्ण माहौल में दीपावली का पर्व संपन्न हुआ. दीपावली के अवसर पर लोगों ने जम कर आतिशबाजी की एवं पटाखे छोड़े गये.

इस अवसर पर कहीं-कहीं जुआ खेलने की शिकायत पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर के निर्देश पर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार द्वारा पुलिस बलों के साथ गश्ती करते देखे गये. जन अधिकार पार्टी के मो शाहिद हुसैन, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष एकबाल हुसैन, मनोज दास, लालू रजक, मो एखलाक, पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, मुखिया अनजार आलम आदि ने क्षेत्र वासियों को दीपावली की बधाई दी. प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में धूमधाम से दीपावली मनायी गयी.

वहीं कई स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया है. इससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. कार्तिक माह के अमावस्या पर बौद्धिक मंत्र उच्चारण कर काली माता की प्रतिमा स्थापित कर लाभा, सहजा एवं बरझल्ला, बुधनगर में भी मेला का आयोजन किया गया. सार्वजनिक काली पूजा कमेटी बरझल्ला के अध्यक्ष लड्डू सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर मंडल, कार्यकर्ता सदस्य वलाकी राय, वासु मंडल, राम जनत मंडल, संजय ठाकुर, गब्बर ठाकुर, वरुण मंडल, महेश लाल केवट, प्रमोद केवट, अखिलेश साह, लखन दास आदि ने बताया कि कुल 101 मिट्टी एवं चांदी का माता काली का प्रतिमा स्थापित कर बौद्धिक मंत्र उच्चारण कर धूमधाम से पूजा अर्चना किया जा रहा है.

बरारी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ग्रामीणों ने माता लक्ष्मी, काली माता की पूजा अर्चना कर दीप जलाये. पूरा इलाका दीपों से प्रकाशमय हो गया. डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रों में दीपावली व काली पूजा परंपरागत व धूमधाम से मनायी गयी. बुधवार को प्रकाशोत्सव का त्योहार दीपावली पर लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना किया तथा अपने-अपने घर व दरवाजों को दीये से रोशन किया.

वहीं गुरुवार को गोवर्धन पूजा भी किया गया. इस पूजा के तहत लोगों ने अपने माल-मवेशियों की पूजा-अर्चना की. दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय के समीप मां काली की पूजा अर्चना धूमधाम से शुरू की गयी. शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के दूसरे क्षेत्रों में भी मां काली की पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें