31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात स्थापित होगी मां काली की प्रतिमा

आज रात स्थापित होगी मां काली की प्रतिमा कटिहार. काली पूजा को लेकर ओटी पाड़ा स्थित सभी पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार हो गया है. पंडाल को आक र्षक लाईट से सजाया गया है. बताते चले कि अमावस्या दो दिन होने के कारण मंगलवार की देर रात ही पंडालों में मां काली की प्रतिमा स्थापित […]

आज रात स्थापित होगी मां काली की प्रतिमा कटिहार. काली पूजा को लेकर ओटी पाड़ा स्थित सभी पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार हो गया है. पंडाल को आक र्षक लाईट से सजाया गया है. बताते चले कि अमावस्या दो दिन होने के कारण मंगलवार की देर रात ही पंडालों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर दी जायेगी. मां काली की पूजा देर रात तकरीबन 12 बजे से आरंभ होगी जो अहले सुबह समाप्त होगी. पूजा संपन्न होने पर ही लोग मां काली की पूजा करने पूजा पंडालों में व मंदिरों में पहुंचेंगे. ओटीपाड़ा में भव्य पंडाल का निर्माणशहर के ओटी पाड़ा रेलवे कॉलोनी में मां काली की कई पंडालों में प्रतिमा स्थापित की जाती है. मानिक पाड़ा चौक सेंट्रल कॉलोनी, जे टीएस, आइएनवाइ सिमरतल्ला, रेलवे न्यू कॉलोनी, आर्यस्थान कॉलोनी सहित जीआरपी चौक पर मां काली का भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिसमें बुधवार सुबह से ही मां का पट लोगों के दर्शन के लिए खुल जायेगा जिसमें मंगलवार देर रात से मां काली की पूजा विधी संवत आरंभ हो जायेगी. -मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे मूर्तिकारमां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुटे हुए है. मंगलवार को सभी पंडालों में मूर्ति स्थापित कर लिया जायेगा. शहर के हरदयाल टॉकिज रोड, शिवमंदिर चौक, अनाथालय रोड में मूर्तिकार मां की प्रतिमा पर अंतिम रूप देने में जूट गये है. शिवमंदिर चौक के मूर्तिकार राजू दास ने बताया कि मूर्ति को आकर्षक दिखने के लिए उसे कई प्रकार के साजो समान से सजाया जाता है जिस कारण मां की प्रतिमा भव्य, सुंदर व आकर्षक दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें