23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार जीते कांग्रेस प्रत्याशी शकील

पहली बार जीते कांग्रेस प्रत्याशी शकीलकटिहार. कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ शकील अहमद खान ने भाजपा के डॉ चंद्रभूषण ठाकुर को हरा कर पहली बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. जबकि एनसीपी के हिमराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे. डॉ खान पहली बार कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़े. क्षेत्र […]

पहली बार जीते कांग्रेस प्रत्याशी शकीलकटिहार. कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ शकील अहमद खान ने भाजपा के डॉ चंद्रभूषण ठाकुर को हरा कर पहली बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. जबकि एनसीपी के हिमराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे. डॉ खान पहली बार कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़े. क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा कर प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद डॉ खान के समर्थकों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है. जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ ठाकुर व एनसीपी प्रत्याशी श्री सिंह के खेमे में मायूसी छायी हुई है. डॉ खान के समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिणाम के घोषणा के बाद जम कर पटाखे छोड़े व अबीर-गुलाल लगा कर होली मनायी. कदवा का होगा चौमुखी विकास : डॉ शकीलपहली बार विधायक बने कांग्रेस के डॉ शकील अहमद खान ने बातचीत में कहा कि कदवा की जनता ने इस उम्मीद व विश्वास के साथ विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. लोगों के इस उम्मीद पर वह खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए श्री खान ने बताया कि क्षेत्र का चातुर्दिक विकास उनकी प्राथमिकता है. साथ ही क्षेत्र में अमन-चैन व सांप्रदायिक स्वभाव बनाये रखना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग व सहभागिता से क्षेत्र को विकास के मामले में आगे ले जायेंगे. कदवा में प्रत्याशियों को मिले मत————————–क्रम संख्या – प्रत्याशी का नाम – दल – मत——– ——————- —————— ——— 1. – चंद्र भूषण ठाकुर – भाजपा – 50342 2. – विद्यानंद मंडल – बसपा – 1369 3. – शकील अहमद खान – कांग्रेस – 56141 4. – हिमराज सिंह – एनसीपी – 23665 5. – दिनेश इंसान – एसकेएलपी – 2439 6. – मदन लाल राय – जेएमएम – 395 7. – मनोरंजन प्रसाद दास – शिवसेना – 703 8. – मुरली कुमार मंडल – बीएमपी – 502 9. – मो मेराज आलम – आइएमसी – 993 10. – राम विलास राय – केएसजेपी – 953 11. – मो शाहिद हुसैन – जेएपी – 1171 12. – अनवर आलम – निर्दलीय – 989 13. – अशोक कुमार मेहता – निर्दलीय – 8670 14. – आशीष कुमार सिंह – निर्दलीय – 1700 15. – टेंसर राय – निर्दलीय – 1096 16. – फिरोज आलम – निर्दलीय – 2672 17. – राम प्रसाद महली – निर्दलीय – 2056 18. – शंकर राय – निर्दलीय – 580

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें