22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दूसरी बार जीते विनोद

लगातार दूसरी बार जीते विनोद कटिहार. प्राणपुर विधानसभा सदस्य भाजपा प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह ने महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम व एनसीपी प्रत्याशी इशरत परवीन को करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार कमल खिलाने में कामयाब रहे. श्री सिंह ने एनसीपी के इशरत परवीन को 6850 वोट से शिकस्त देकर अपना सीट बरकरार रखा. […]

लगातार दूसरी बार जीते विनोद कटिहार. प्राणपुर विधानसभा सदस्य भाजपा प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह ने महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम व एनसीपी प्रत्याशी इशरत परवीन को करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार कमल खिलाने में कामयाब रहे. श्री सिंह ने एनसीपी के इशरत परवीन को 6850 वोट से शिकस्त देकर अपना सीट बरकरार रखा. जबकि महागंठबंधन के श्री आलम तीसरे स्थान पर रहे. इस क्षेत्र से सर्वाधिक 23 उम्मीदवार चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद श्री सिंह के समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है. जबकि पराजित खेमा में गम का माहौल देखा जा रहा है. श्री सिंह के समर्थकों ने रविवार को परिणाम आने के बाद ही जीत के जश्न में डूब गये व जम कर आतिशबाजी की तथा पटाखे फोड़े. अधूरा काम को पूरा करेंगे : बिनोदप्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक बने बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कई विपरीत परिस्थिति का सामना करते हुए उन्हें फिर से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. इसके लिए प्राणपुर की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद है. जनता ने फिर से उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है. अभी भी क्षेत्र में विकास के कई काम किया जाना है. अधूरे कामों को पूरा करते हुए अमन-चैन बरकरार रखने का काम करेंगे.प्राणपुर में प्रत्याशियों को मिले मत————————–क्रम संख्या – प्रत्याशी का नाम – दल – मत——– ——————- —————— ———- 1. – अब्दुस सलाम – बसपा – 1502 2. – इशरत परवीन – एनसीपी – 39772 3. – तौकीर आलम – कांग्रेस – 39535 4. – विनोद कुमार सिंह – भाजपा – 47884 5. – इसराइल – एसएसडी – 1345 6. – काली चरण दास – जद राष्ट्रवादी – 1166 7. – गंगा केवट – एसकेएलपी – 1050 8. – चंद्रमोहन मंडल – बीएनपी – 764 9. – प्रदीप कुमार राय – सीपीआइएमएल – 873 10. – मो मेराज – जीजेडी, सेकुलर – 1598 11. – लखन यादव – बीकेपीएमए – 748 12. – शाहीदा कुरैशी – आइएमसी – 1444 13. – सैयद आलम – जेएपीएल – 1848 14. – सरकार मरंडी – जेडीपी – 1916 15. – सुरेश राय – आरजेपी – 1110 16. – आजम – निर्दलीय – 2858 17. – जावेद राय – निर्दलीय – 1169 18. – ज्योतिष चंद्र कर्मकार – निर्दलीय – 985 19. – महेंद्र नारायण यादव – निर्दलीय – 3160 20. – शंभू कुमार बूबना – निर्दलीय – 838 21. – मो सलाउद्दीन – निर्दलीय – 2197 22. – सुदर्शन चंद्र पाल – निर्दलीय – 22356 23. – हरिशंकर प्रसाद – निर्दलीय – 1602

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें