28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज की जीत पर बंटी मिठाइयां

नीरज की जीत पर बंटी मिठाइयां फोटो संख्या-34 कैप्सन-घर में खुशियों का माहौल समेली. रोशन अगर हो खुदा को मंजूर तो आंधियों में चिराग जलते है. इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया के एक लाल ने. पोठिया ग्राम निवासी जनार्द्धन प्रसाद यादव सह कृषक के पुत्र क्षेत्रीय जिला पार्षद सह […]

नीरज की जीत पर बंटी मिठाइयां फोटो संख्या-34 कैप्सन-घर में खुशियों का माहौल समेली. रोशन अगर हो खुदा को मंजूर तो आंधियों में चिराग जलते है. इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया के एक लाल ने. पोठिया ग्राम निवासी जनार्द्धन प्रसाद यादव सह कृषक के पुत्र क्षेत्रीय जिला पार्षद सह शिक्षा समिति अध्यक्ष नीरज कुमार यादव जो अपने मेहनत से समाज में अपनी समाजिक हैसियत स्थापित करने के साथ साथ अपने जुझाड़ू पन छवि के सहारे कटिहार जिले के बरारी विधान सभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा और प्रथम बार ही अपने सफलता का परचम लहराया जो पोठिया वासियों के लिए बेहद ही फक्र की बात है. इसमें कोई दो राय नही है कि किसान के पुत्र विधायक बन जाने से फलका ,बरारी, समेली, कुरसेला वासियों का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है. ज्ञात हो कि आजादी के बाद से आजतक फलका प्रखंड वासियों का विधान सभा में जाने का सौभाग्य प्राप्त नही हुआ है. गौरतलब हो कि श्री यादव ने बरारी के भाजपा विधायक विभाष चंद्र चौधरी को पराजित कर क्षेत्र में खुशियों की बढोत्तरी की है. उनके जीत पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव, युवा अध्यक्ष मिथुन यादव, जिला जदयू अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, जय कुमार, होनी यादव, दीपक कुमार मंडल, विकास कु मार, कृष्ण कुमार, मिठ्ठू कुमार, प्रहलाद भगत, भगवान मंडल, जदयू पंचायत अध्यक्ष पूनम कुमारी, भोला प्रसाद मंडल, कल्याण मित्र, संजय मंडल, तेज नारायण पंडित, बिनोद कुमार यादव, पंकज यादव, पवन यादव, सुबोध यादव, जदयू अध्यक्ष्ज्ञ मनोज कुमार मंडल सहित सैकड़ों समर्थकों ने बधायी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें