31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार: छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण

कटिहार : जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम चरण के तहत गुरुवार को मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण रहा. अपराह्न तीन बजे तक 57.55 फीसदी मतदान होने की सूचना है. अधिकतर बूथों पर निर्धारित समय सात बजे सुबह से ही मतदान शुरू हो गया. मतदान को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं […]

कटिहार : जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम चरण के तहत गुरुवार को मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण रहा. अपराह्न तीन बजे तक 57.55 फीसदी मतदान होने की सूचना है. अधिकतर बूथों पर निर्धारित समय सात बजे सुबह से ही मतदान शुरू हो गया. मतदान को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में गजब का उत्साह था.

सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया. छह बजे मॉक पोल के बाद सात बजे से औपचारिक मतदान शुरू हुआ. कुछ बूथों पर इवीएम में आयी गड़बड़ीहालांकि हर विधानसभा क्षेत्र में कुछ बूथों पर इवीएम की गड़बड़ी की वजह से मतदान शुरू होने में एक-दो घंटे का विलंब हुआ. जिले के सभी 1682 बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात थे. इसके अलावा जिला पुलिस के जवानों को भी बूथों पर लगाया गया था.

चुनाव प्रेक्षक, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार सिंह ने कुछ बूथों पर स्वयं निरीक्षण किया तथा शांतिपूर्ण हो रहे मतदान पर संतोष जताया. इसके बाद डीएम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष में बैठ कर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करते रहे. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह था.

हालांकि कदवा, बरारी, कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों के कुछ बूथों पर सुरक्षा कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों की नोक-झोंक भी हुई. दंडाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद लोगों को शांत कराया गया. जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से पहली बार कटिहार विधानसभा क्षेत्र में इवीएम मशीन के साथ वीवीपैट लगाया गया था.

इससे मतदाताओं को मतदान के बाद वीवीपैट मशीन के डिस्पले पर जिन उम्मीदवारों को वह वोट डाले, वह दिखाई पड़ जाता था. जिले के 125 बूथों पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी थी. हर विधानसभा क्षेत्र के चार-चार बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया था. एक घंटे बाधित रहा मतदानकोढ़ा विधानसभा के दयालपुर बूथ नंबर 24 पर सुरक्षाकर्मियों व ग्रामीणों के बीच वोट डालने को लेकर झड़प हो गयी. इसमें दस लोग घायल हो गये.

घटना की सूचना पर डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन मौके पर पहुंचे व लोगों को समझा बुझा कर मतदान शुरू कराया. एक घंटे तक यहां मतदान बाधित रहा. मतदान का बहिष्कार कियामनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अमदाबाद के बूथ संख्या 165 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास का काम नहीं हुआ है. डीएम श्री सिंह ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर लोगों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें