बलिया : बेलौनशिकारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो मसूद आलम का कटिहार मंडल कारा में निधन का समाचार पाते ही क्षेत्र के लोग उनके आवास रेयांपुर बेनीबाड़ी में जन सैलाब की तरह उमड़ पड़े. उनके आखिरी रसूमात जनाजा की अदायगी शनिवार के रात्रि आठ बजे अदा की गयी.
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, डॉ शकील अहमद खान, मो शौकत हुसैन, मो असलम, मो मुशफिक कमाली, मो अशफाक आलम, मो जाकीर हुसैन, मो सनोवर आलम, अब्दुल दैयान, मो मुनतसीर अहमद आदि सुपुर्द-ए-खाक के अवसर पर उपस्थित रहे एवं शोकाकुल परिवार से मिल कर इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने का हिम्मत बढ़ाया.
वहीं सूरजापुरी आर्गनाईजेशन के जिला अध्यक्ष अनवारूल हक काशमी, कार्यकारी अध्यक्ष गोलाम आमीर, अनुमंडल अध्यक्ष राकेउद्दीन चौधरी, मो मुजा ने इसकी मौत पर सूरजापुरी जाति का बहुत बड़ी क्षति बताया.