वाहन जब्त होने से हड़कंप बरारी : बरारी विधानसभा चुनाव 2015 को व्यवस्थित तौर पर कराने को लेकर चार पहिया वाहनों की धड़-पकड़ काफी तेज हो गयी है. एफएस सीडी रजक, कृष्णा प्रसाद सिंह, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष नरेश कुमार सहित आचार संहिता पदाधिकारी सदल बल गाड़ियों की पकड़ कर उसका लॉग बुक खुलवाया.
वाहन जब्त होने से हड़कंप
बरारी : बरारी विधानसभा चुनाव 2015 को व्यवस्थित तौर पर कराने को लेकर चार पहिया वाहनों की धड़-पकड़ काफी तेज हो गयी है. एफएस सीडी रजक, कृष्णा प्रसाद सिंह, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष नरेश कुमार सहित आचार संहिता पदाधिकारी सदल बल गाड़ियों की पकड़ कर उसका लॉग बुक खुलवाया.