31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण नहीं होने के विरोध में वोट बहष्किार का नर्णिय

सड़क निर्माण नहीं होने के विरोध में वोट बहिष्कार का निर्णय फोटो नं. 30 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, फलका कोढ़ा विधानसभा के फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के बालू टोला के चार वार्ड के मतदाताओं ने सड़क को लेकर वोट बहिष्कार का एलान किया है. उनलोगों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट […]

सड़क निर्माण नहीं होने के विरोध में वोट बहिष्कार का निर्णय फोटो नं. 30 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, फलका कोढ़ा विधानसभा के फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के बालू टोला के चार वार्ड के मतदाताओं ने सड़क को लेकर वोट बहिष्कार का एलान किया है. उनलोगों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. 2500 मतदाताओं वाला इस गांव के लोग निवर्तमान विधायक से काफी खफा हैं. इन लोगों का कहना है कि पंद्रह वर्ष से इस गांव में कोई विकास नहीं हुआ है. यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को डिलिवरी के समय में खाट पर लाद कर अस्पताल ले जाना पड़ता है. सड़क नहीं रहने के कारण इस गांव में एंबुलेंस भी नहीं आता है. भरसीया पंचायत के साइकिल चौक से पवई पंचायत के ललिया गांव तक तीन किलोमीटर तक बना सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है. बरसात के मौसम में इस सड़क से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल कार्य है. कहते हैं ग्रामीणहथवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 11, 16, 17, 13 के मतदाता मो सलीम अब्दुल मंसुरी मेहताब आलम, मो शराफत, मेहताब आलम, मो सरताज, सरूण निषाद, परमेश्वर मरांडी, बबलू टुडू, ताजो खातून, साजन खातून, सैरून खातून, फरीद मंसूरी, समीर मंसूरी ने बताया कि इस सड़क को लेकर जिला पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखा हूं. परंतु इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया है. सड़क नहीं रहने के कारण गर्भवती महिला को प्रजनन के दौरान दो किलोमीटर तक खाट पर लाद कर अस्पताल ले जाना पड़ता है. साथ ही इस क्षेत्र में बांध नहीं रहने के कारण बरंडी नदी का बाढ़ सीधे गांव में पहुंच जाता है. जिससे इस क्षेत्र के फसल एवं घर डूब जाता है. बहरहाल इस चारों वार्डों में सड़क एवं बांध का सबसे बड़ा मुद्दा है. यहां के मतदाता सड़क एवं बांध को चुनावी मुद्दा बना लिया है. इन लोगों का कहना है सड़क नहीं तो वोट नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें