कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुरसेदा निवासी मो मुख्तार आलम ने अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें पीड़ित परिवार ने विल्सन विक्टा को आरोपी बनाया था. प्राणपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के परिवार में दबिश डालकर अपहृता को बरामद कर लिया व आरोपी विल्सन विक्टा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं जिले के फलका थाना,
आजमनगर थाना व सालमारी थाना में दर्ज नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहृता को बरामद कर उसे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराकर न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.