23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : पुलिस की पिटाई, छीनी राइफल

कटिहार : पुलिस की पिटाई, छीनी राइफल-अपराधियों ने दो को मारी गोली, गंभीर-आरोपी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक-बंधक को छुड़ाने गयी थी पुलिस-हथियार छीनने को लेकर पुलिस ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो-4 कैप्सन-घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मी.फोटो- 5,6 कैप्सन-घायल कालू व अब्दुल खालीक.प्रतिनिधि, कटिहारजिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित हाजीपुर बस्ती […]

कटिहार : पुलिस की पिटाई, छीनी राइफल-अपराधियों ने दो को मारी गोली, गंभीर-आरोपी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक-बंधक को छुड़ाने गयी थी पुलिस-हथियार छीनने को लेकर पुलिस ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो-4 कैप्सन-घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मी.फोटो- 5,6 कैप्सन-घायल कालू व अब्दुल खालीक.प्रतिनिधि, कटिहारजिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित हाजीपुर बस्ती में शनिवार की रात दो व्यक्ति को मामूली से विवाद में अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटनास्थल पर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने बाइक सहित एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. ग्रामीणों ने आरोपी का बंधक बना कर रखा और घटना की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने लगी. इससे लोग आक्रोशित हो गये और आरोपी के मोटरसाइकिल को बीच सड़क पर आग के हवाले कर दिया. उधर आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेने गये पुलिस कर्मी में तीन जवानों को राजेश कुमार, पशुपति कुमार व अजीत कुमार को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसमें राजेश कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने उसकी पिटाई बेरहमी से किया है. अजीत कुमार के राइफल को छीन लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ मोहन, एसडीपीओ लाल बाबू यादव सहित आधा दर्जन से भी अधिक थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस बल, बीएमपी जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और ग्रामीणों के गिरफ्त से आरोपी को छुड़ा कर सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं घायल पुलिस कर्मी के बयान पर स्थानीय थाना में सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट करने तथा हथियार छीनने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद में पुलिस जुट गयी है. हाजीपुर पुलिस छावनी में तब्दील:घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर हाजीपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रविवार को भी काफी संख्या में पुलिस बल हाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था में दिखे. जो दुकान व सड़क किनारे अलग अलग स्थानों पर ड्यूटी में तैनात थे.पुलिस के साथ मारपीट, हथियार भी लूटे: घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़े गये आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में जुट गये. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर उसके हथियार भी लूट लिये. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष व काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और ग्रामीणों के गिरफ्त में पकड़े आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने लूटे गये हथियार भी छानबीन के दौरान बरामद कर लिया. इस क्रम में तीन पुलिस कर्मी राजेश कुमार सिपाही 421886, पशुपति कुमार 421960, अजीत कुमार सिंह 421907 को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.कहते हैं एसडीपीओ: एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि छोटी सी विवाद में आरोपी ने दो व्यक्ति को गोली मार दी. इसमें स्थानीय लोगों ने एक आरोपी चंदन कुमार को पकड़ लिया. पुलिस छुड़ाने के लिए गयी, तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ भी मारपीट की और उसके हथियार भी लूट लिये. हथियार बरामद कर लिया गया है. पीड़ित के भाई के बयान पर चंदन कुमार व सोनू झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.पान की दुकान पर पहुंचे थे अपराधीजानकारी के अनुसार कटिहार-कोढ़ा मुख्य मार्ग प र स्थित हाजीपुर प्लाई टोला के पान दुकान के समीप अब्दुल खलीक(35) पिता असरफ अली, मो कालू (34) पिता मो आयस अली कुछ स्थानीय लोग व दोस्त के साथ पान खा रहे थे. उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये और वहां खड़े अब्दुल खलीक से विवाद करने लगा. खलीक से विवाद होते देख कालू भी अपने दोस्त की मदद को पहुंच गया. इधर लोगों को जुटते देख उनमें से एक आरोपी ने हथियार निकाल कर गोली मार दी.घायलों की स्थिति में सुधार: हाजीपुर में हुए गोलीकांड में घायल अब्दुल खालीक जिसकी पेट में गोली लगी थी और मो कालू की स्थिति अब खतरे से बाहर चिकित्सक बता रहे हैं. मो कालू ने अपने दिये बयान में बताया कि वह पान दुकान के निकट खड़े थे. इतने में दो अपरिचित लोग उसके पास आये और कहा कि गाली किसे दिया. तो हमलोगों ने कहा कि आपस में ही गाली दिये है, गाली आपको नहीं दिया गया है. बस इस बात को लेकर हल्का सा विवाद हुआ और उसी में आरोपी ने पहले गोली अब्दुल खालीक को फिर उसे मार दिया, जिसे तत्काल कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने ऑपरेशन कर खालीक के पेट व कालू के पांव से गोली निकाल दिया, जिससे उसकी स्थिति में काफी सुधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें