प्रत्याशी के पास 35 हजार का बिजली बिल बकाया कटिहार. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों के पास सरकारी बकाया राशि को लेकर सूचना निर्वाचन पदाधिकारी प्रेषित किया है. अभ्यर्थी के सरकारी बकाये राशि को सार्वजनिक करते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने संबंधित सूचना राज्य निर्वाची पदाधिकारी को भी भेजा है. सूचना के मुताबिक मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू के पास सेंट्रल बैंक महुअर शाखा का 2.49 लाख केसीसी ऋण बकाया है. इसी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन व शिव कुमार साह के पास भी क्रमश: 96946 रुपये व 90 हजार रुपये बैंक ऋण है. इसी तरह बरारी विधानसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी दिनेश प्रसाद यादव के पास 2300 रुपये का बिजली बिल बकाया है. जबकि 1.18 लाख बैंक ऋण है. इसी क्षेत्र के राजद प्रत्याशी नीरज कुमार के पास 7.50 लाख का बैंक ऋण है. वहीं भाजपा प्रत्याशी विभाषचंद्र चौधरी के पास 1039727 रुपये बैंक ऋण है. जद राष्ट्रवादी प्रत्याशी सुभाष सिंह के पास 13390 रुपये का बिजली बिल व 292653 बैंक ऋण बकाया है. इसी क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी गोकूल यादव के पास बिजली बिल 35 हजार रुपये व बैंक ऋण 97 हजार रुपये बकाया है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मो इसराइल के पास 85 हजार रुपया का बैंक ऋण लंबित है. वहीं प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुदर्शन चंद्र पाल के पास छह हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है. जबकि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के पास 10227 रुपये सरकारी राशि बकाया है. कोढ़ा व कदवा विधानसभा क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी के पास किसी तरह का सरकारी बकाया लंबित नहीं है.
प्रत्याशी के पास 35 हजार का बिजली बिल बकाया
प्रत्याशी के पास 35 हजार का बिजली बिल बकाया कटिहार. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों के पास सरकारी बकाया राशि को लेकर सूचना निर्वाचन पदाधिकारी प्रेषित किया है. अभ्यर्थी के सरकारी बकाये राशि को सार्वजनिक करते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने संबंधित सूचना राज्य निर्वाची पदाधिकारी को भी भेजा है. सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement