31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति पूर्वक मना मुहर्रम

शांति पूर्वक मना मुहर्रम फोटो संख्या-30 कैप्सन-मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र में चौमे आसूरा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ. मुहर्रम को लेकर बेनीबाड़ी, माहीनगर, रैयांपुर, रसलपुर, भेलागंज, शेखपुरा, बलिया बेलौन के करबला मैदान में पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. वहीं इस अवसर पर कई गांव से मुहर्रम […]

शांति पूर्वक मना मुहर्रम फोटो संख्या-30 कैप्सन-मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र में चौमे आसूरा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ. मुहर्रम को लेकर बेनीबाड़ी, माहीनगर, रैयांपुर, रसलपुर, भेलागंज, शेखपुरा, बलिया बेलौन के करबला मैदान में पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. वहीं इस अवसर पर कई गांव से मुहर्रम का अखाड़ा एवं ताजिया भी निकाला गया. इस्लाही कमेटी के मौलाना मेराज आलम ने बताया कि मुहर्रम शहादत व गम का महीना है. आज के दिन ज्यादा इबादत करनी चाहिए. क्षेत्र के रसलपुर गांव में सिया समुदाय द्वारा जंजीरी अखाड़ा निकाला गया. भौनगर के मुखिया प्रतिनिधि सैयद सज्जाद हुसैन ने कहा कि सिया समुदाय का यह सबसे बड़ा पर्व है. लोग जंजीरी मातम मना कर अपने को लहू-लुहान कर देने की परंपरा है. बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार द्वारा शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बलों के साथ लगातार गश्ती में रहे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर द्वारा विधि-व्यवस्था का स्वयं मॉनिटिरिंग करते देखे गये. उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था के लिए क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया था. जन अधिकार पार्टी के मो शाहिद हुसैन, इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के मो मेराज आलम, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मो एकबाल हुसैन आदि ने शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाये जाने पर लोगों को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें