31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसद्धि है नया हाट का दुर्गा मंदिर

प्रसिद्ध है नया हाट का दुर्गा मंदिर फोटो नं. 31 कैप्सन-दुर्गा मंदिर का भव्य मंदिर प्रतिनिधि, कुरसेलानया हाट कुरसेला का दुर्गा मंदिर परिक्षेत्र के जन आस्था से जुड़ा है. दशहरा मेला के रूप में लाखों आबादी के बीच मंदिर की प्रसिद्धि है. मंदिर का पट खुलते ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. सप्तमी […]

प्रसिद्ध है नया हाट का दुर्गा मंदिर फोटो नं. 31 कैप्सन-दुर्गा मंदिर का भव्य मंदिर प्रतिनिधि, कुरसेलानया हाट कुरसेला का दुर्गा मंदिर परिक्षेत्र के जन आस्था से जुड़ा है. दशहरा मेला के रूप में लाखों आबादी के बीच मंदिर की प्रसिद्धि है. मंदिर का पट खुलते ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. सप्तमी तिथि से लेकर दशमी तक मां दुर्गा के दर्शनार्थ पूजा के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ता है. अष्टमी पूजा से मंदिर और मेला की रौनक बढ़ जाती है. दुर्गापूजा पर मंदिर और मेला सज कर तैयार हो चुका है. -संचालन कुरसेला स्टेट के मातहतमंदिर व्यवस्था व मेला संचालन का कार्य कुरसेला स्टेट परिवारों के द्वारा किया जाता है. प्रतिवर्ष नवरात्र पर मां दुर्गा के प्रतिमा का स्थापन कराया जाता है. पूजा आयोजन का सारा खर्च स्टेट परिवार वहन करते हैं. मेला संचालन का दायित्व इन्हीं के अधीनस्थ होता है. परंपरा अनुरूप कुरसेला स्टेट परिवार मंदिर के पूजा व्यवस्था व मेला लगाने का कार्य वर्षों से करते आ रहे हैं. -प्रसिद्ध मेला की भव्यताक्षेत्र सहित सीमावर्ती जिले के इलाके में मेला की भव्यता प्रसिद्धि है. दशहरा उत्सव पर बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से महिला पुरुष दुर्गा मां के दर्शन और मेला देखने यहां आते हैं. इस मेला की खासियत रही है कि यह तकरीबन एक पखवाड़े तक बना रहता है. मेला को यथावत कायम रखने के लिए मंदिर के प्रतिमा को दशमी तिथि के बाद विसर्जित किया जाता है. हालांकि चुनाव को लेकर पूर्व परंपरा के कार्यक्रमों में संशोधन हो सकते हैं. दशहरा पर मंदिर परिसर का मेला सज कर तैयार हो चुका है. -चढ़ती है बकरे की बलिमनोकामनाओं के पूर्ति पर श्रद्धालुओं यहां बकरे की बलि देते हैं. इसके अलावा मिष्ठान चुनरी और जेवरात का चढ़ावा चढ़ाने का कार्य करते हैं. मंदिर व मेला का नियंत्रण कार्य स्टेट कर्मियों के द्वारा पूरे कराये जाते हैं. -शांति विधि-व्यवस्था में पुलिस भागीदारीदशहरा को शांतिपूर्ण बनाने में पुलिस की अहम भागीदारी होती है. कुरसेला अयोध्यागंज बाजार सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों पर दुर्गापूजा को लेकर पुलिस पैनी नजर रखती है. अयोध्यागंज के सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर व कुरसेला हाट के दुर्गा मंदिर व मेला में जगह-जगह पुलिस टुकड़ियां तैनात की जाती है. दशहरा पर विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्त बढ़ जाती है. -खलेगी वाहनों की कमीदुर्गापूजा पर इस बार एक दूसरे स्थान से आवागमन के लिए वाहनों की कमी खलेगी. चुनाव को लेकर वाहनों के जब्त होने से दुर्गा मंदिरों व मेला आने के लिए श्रद्धालुओं को आवागमन में वाहनों के कमी की परेशानी झेलनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें