कटिहार: बीते दिन पूर्व तूफान के साथ-साथ मूसलधार बारिश से शहर के कई इलाके जलमगA हो गया था. जिसकी ओर निगम का ध्यान ही आकृष्ट नहीं हो पा रहा था. इस जलजमाव को लेकर पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने धरना पर बैठने की बात कही थी. इसके अलावे अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भी निगम के कार्यकलापों की निंदा की थी. तब जाकर निगम पदाधिकारी की नींद भंग हुई. सोमवार को निगम के मेयर विजय सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रामकिशोर मिश्र, अभियंता अमर झा, अजय सिंह, अमीन विवेकानंद लाल सहित अन्य निगम पदाधिकारी व कर्मी, लाल कोठी, सलामत नगर, लड़कनियां टोला, ड्राइवर टोला में लगे जल निकासी को लेकर लाल कोठी पहुंचे.
इस क्र म में रेलवे क्षेत्र से भी सिविल क्षेत्रों में आते पानी को लेकर कार्यपालक अभियंता ने रेलवे के पदाधिकारी से बात की. जिसे लेकर डीइएन चक्रवर्ती लाल कोठी पहुंचे. जहां निगम के पदाधिकारी ने रेलवे क्षेत्र से सिविल क्षेत्र में आते पानी को लेकर विशेष चर्चा की और उन पानी को लेकर अलग से नाला बनाकर उसे शहरी क्षेत्र से बाहर करने को कहा. वही निगम पदाधिकारी ने जल निकासी के लिए जेसीबी से खुदाई कर इन क्षेत्रों से जल निकासी का उपाय ढूंढ़ निकाला. उन्होंने एक घर के चहारदीवारी में छेद कर पानी निकासी की व्यवस्था की.
धरना की तैयारी में थे पूर्व शिक्षा मंत्री
निगम की उदासीनता को लेकर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने इन क्षेत्रों में जलनिकासी को लेकर निगम की उदासीनता पर धरना पर बैठने की बात कही थी. जिसे लेकर मेयर विजय सिंह अपने निगम पदाधिकारी के साथ लाल कोठी पहुंचकर दर्जनों कर्मी को जल निकासी में लगाया. जिससे उन क्षेत्रों से धीरे-धीरे जल की निकासी होने लगी. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
महामारी फैलने का डर
शहर के इन क्षेत्रों में लोगों में अब यह भय सताने लगा कि जलनिकासी के बाद महामारी फैल न जाये. जिसके लिए निगम पदाधिकारी से मुहल्ले वासी ने महामारी से बचने के लिए गुहार लगाया है.