कोढ़ा में नवरात्र को लेकर दिखी रौनक
कोढ़ा : प्रखंड में मंगलवार को शारदे नवरात्र धूमधाम से आरंभ हुआ. नवरात्र को लेकर मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र के मंदिर में श्रद्धालुओं का आना लगा रहा.
वहीं प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा हुई और लोगों ने आस्था के साथ पूजा अर्चना किया. क्षेत्र के बड़गांव, बावनगंज, फुलवरिया, कोलासी, चंदवा, मेहीनाथपुर, कोढ़ा, गेड़ाबाड़ी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पूजा अर्चना किया गया.