कटिहारडंडखोरा : थाना क्षेत्र के नवादा में गुरुवार की रात एक विवाहिता की मौत जहर खाने से हो गयी. घटना के बाबत डंडखोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार सुभाष चौहान की पत्नी रीना देवी की स्थिति बिगड़ गयी. इस संदर्भ में पति सुभाष चौहान ने घटना की जानकारी अपने ससुर को देकर उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में विवाहिता की मौत हो गयी.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक रीना के पिता जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो अपने पुत्री को मृत पाया. घटना को लेकर जब पुलिस ने मृतका के पिता लालजी चौहान से बयान लिया तो उसने बताया कि उसे नहीं पता कि उसकी पुत्री ने जहर खुद खायी है अथवा उसे जहर देकर मारा गया है. घटना बाबत मृतक के पिता का बयान दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
जिले में सर्वाधिक जहर खोरी का मामला डंडखोरा थाना व कदवा थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हो रही है. सितंबर माह में डंडखोरा थाना क्षेत्र के एक महिला सहित एक पुरुष की मौत जहर खाने से हो गयी थी.