बारसोई : विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर 65 व कदवा 64 से नामांकन के पहले दिन गुरुवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. जबकि छह प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है.
उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन अनुमंडल कार्यालय बारसोई में होना है. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि इस बार नामांकन के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था की गयी है.
जिससे प्रत्याशी को नामांकन के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है. वे एक खिड़की में नामांकन का परचा जमा करेंगे और सारी प्रक्रिया वहीं पूरी कर नामांकन कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि एनआर कटवाने वालों में बलरामपुर विधानसभा से एनसीपी से हबीबुर रहमान, भाकपा माले के महबूब आलम, एआइएमआइएम से मो आदिल, जबकि कदवा से कांग्रेस के शकील अहमद खां, निर्दलीय अशोक कुमार मेहता, एनसीपी के हिमराज सिंह सहित अन्य तीन उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें कि नामांकन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर, संवीक्षा 17 अक्तूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर है. वहीं मतदान पांच नवंबर एवं मतगणना आठ नवंबर को होना है.