19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर टोला में 45 वर्षों से सजता है मां का दरबार

ड्राइवर टोला में 45 वर्षों से सजता है मां का दरबारफोटो संख्या. 9 कैप्सन-ड्राइवर टोला में संग्राम संघ की ओर से बनाया जा रहा पंडाल -संग्राम संघ की ओर से भव्य पंडाल का कराया जा रहा निर्माण प्रतिनिधि, कटिहारशहर के ड्राइवर टोला स्थित संग्राम संघ की ओर से दुर्गापूजा पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस […]

ड्राइवर टोला में 45 वर्षों से सजता है मां का दरबारफोटो संख्या. 9 कैप्सन-ड्राइवर टोला में संग्राम संघ की ओर से बनाया जा रहा पंडाल -संग्राम संघ की ओर से भव्य पंडाल का कराया जा रहा निर्माण प्रतिनिधि, कटिहारशहर के ड्राइवर टोला स्थित संग्राम संघ की ओर से दुर्गापूजा पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वर्ष 1971 से यहां पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. संग्राम संघ शहर सहित पूरे में पूजा पंडाल निर्माण में एक अहम स्थान रखता है. इस वर्ष पंडाल काल्पनिक रूप दिया जा रहा है. जिसमें दुर्गा की प्रतिमा स्थापित ही जायेगी. करीब पांच लाख की लागत से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो दर्शकों व श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. पश्चिम बंगाल के नवदीप धाम, नदिया जिला से आये मुख्य कारीगर विद्युत विश्वास व सुदेप विश्वास ने बताया कि पंडाल निर्माण का कार्य पांच पूजा तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए सभी कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण में जूट का बोरा व बांस की कारीगरी से भव्य पंडाल का रूप दिया जा रहा है. संग्राम संघ रेलवे क्षेत्र में आता है. यहां दुर्गा पूजा में पंडाल देखने के लिए विभिन्न स्थानों व शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. सभी समुदाय के लोग होते हैं शामिल संग्राम संघ रेलवे कॉलोनी ड्राइवर टोला कॉलोनी में आता है. यह कटिहार रेलवे स्टेशन से बिल्कुल सटा हुआ है. यहां के निवास करने वाले अधिकांश लोग रेलवे में कार्यरत हैं. कटिहार पूर्वोतर रेल का मंडल कार्यालय होने के कारण बंगाल, बिहार व नेपाल की सीमा से भी लोग मेला देखने बड़ी संख्या में आते हैं. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी रहते हैं. दुर्गापूजा में उनका भी अहम योगदान रहता है. रेलवे क्षेत्र से उमड़ती है भीड़संग्राम संघ की ओर से रेलवे क्षेत्र में दुर्गापूजा का आयोजन वर्ष 1971 से किया जा रहा है. करीब 44 वर्षों से पजा अर्चना की जा रही है. समय बीतने के साथ श्रद्धालुओं का झुकाव बढ़ता चला गया. अब तो स्थिति यह हो जाती है कि भीड़ के आगे जगह कम पड़ जाती है. इस पूजा समिति के पास वैसे भी जगह की कमी है. इसके बावजूद कई तरह की दुकानें यहां सजती है. कहते हैं पूजा समिति के लोग संग्राम संघ के अध्यक्ष प्रो मनोज केशरी व सचिव गणेश पासवान उर्फ मल्लिक पासवान ने बताया कि विगत 44 वर्षों से दुर्गापूजा पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. संचालक दिनेश पासवान, जियालाल स्वर्णकार, चंचल श्रीवास्तव ने कहा कि पंडाल निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. ताकि पांच पूजा तक पंडाल का निर्माण कार्य पूरा हो सके. 1. पूजा समिति का नाम- संग्राम संघ, ड्राइवर टोला, कटिहार 2. कब से यहां हो रहा पूजा-वर्ष 1971 से यहां पूजा अर्चना हो रही है. 3. पांच वर्षों में पूजा पंडाल निर्माण का इतिहास- पटवा के संठी निर्मित पंडाल, गोपाल भाड़ी पंडाल, मैसुर का किला से निर्मित पंडाल, गोल्डन टेम्पल खासा आकर्षण का केंद्र रहा है. 4. वर्तमान में पंडाल निर्माण कार्य में लगे मुख्य कारीगर का नाम- मुख्य कारीगर विद्युत विश्वास व सुदेप विश्वास है. इनके सहयोगी के रूप में पांच कारीगर शामिल है.5. रैक्सीन का टैंपल बनाने पर पहला स्थान संग्राम संघ को मिल चुका है. 6. इस वर्ष का पंडाल का क्या होगा रूप-काल्पनिक रूप से मंदिर नुमा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. 7. पंडाल निर्माण में सामग्री- मुख्य कारीगर विद्युत विश्वास व सुदेप विश्वास के अनुसार पंडाल निर्माण में जूट का बोरा व बांस, बीट, कलर का प्रयोग पंडाल निर्माण में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें