शहर में इन दिनों सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम लापरवाही बरत रहा है. पर्व त्योहार का सीजन है, लेकिन पूरे शहर में कूड़े-कचरे की भरमार है. नगर निगम शहर को साफ-सुथरा रखने की दिशा में आखिर क्यों उदासीन लोगों की समझ से परे है. ऐसे में शहरवासियों को गंदगी के बीच रहने को विवश […]
शहर में इन दिनों सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम लापरवाही बरत रहा है. पर्व त्योहार का सीजन है, लेकिन पूरे शहर में कूड़े-कचरे की भरमार है. नगर निगम शहर को साफ-सुथरा रखने की दिशा में आखिर क्यों उदासीन लोगों की समझ से परे है.
ऐसे में शहरवासियों को गंदगी के बीच रहने को विवश होना पड़ रहा है, जो शहर की सुंदरता पर दाग जैसा ही है.
कटिहार : नगर निगम में पदाधिकारियों का टोटा पड़ गया है. नगर आयुक्त राकेश कुमार का तबादला होने के बाद से यह पद अब-तक खाली है. वही नगर निगम के मेयर विजय सिंह जदयू के टिकट पर कटिहार से चुनाव लड़ रहे हैं.
ऐसे में निगम में कोई ऐसा जिम्मेवार व्यक्ति नहीं बचा है जो शहर की सफाई के प्रति भी ध्यान दे सके. यह स्थिति विस चुनाव के समाप्त होने के बाद ही सुधरेगी. सवाल उठता है कि फिर लोग गंदगी के बीच ही महीनों तक रहेंगे.
या कोई ठोस निदान भी खोजा जायेगा. प्रभात खबर ने मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि शहर में सफाई व्यवस्था की क्या स्थिति है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि सफाई व्यवस्था की स्थिति काफी बदहाल स्थिति में पहुंच गयी है. देखने से लगता है कि मानो महीनों से सफाई नहीं की गयी हो.