कोढ़ा : नई शिक्षा नीति पर प्रखंड के संसाधन भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीइओ जयप्रकाश नारायण दास की निगरानी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय से आये हुए सैकड़ों शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया,
जिसमें सरकार के अपर सचिव के सेंथेल के द्वारा प्राथमिक शिक्षा में सुलभता और स्कूल में बने रहने के बाद भी बच्चों के मूल्यांकन में खराब परिणाम को चिंता का विषय बताया.
जिसके लिए सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का निर्धारण करने के साथ 13 महत्वपूर्ण बिंदू पर विचार प्राप्त करने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर आमलोगों की राय के साथ-साथ शिक्षकों के मंतव्य को शामिल किया गया है. सभी बातों को लेकर सरकार ने एनइसीटीआरइ के तहत प्रारंभिक कक्षा में पठन-लेखन, बोधगभ्यता और गणित कार्यक्रम जैसे सुधारों को कार्यान्वित कर रहे हैं.
इसमें प्रारंभिक शिक्षा परिणाम, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा की पहुंच का विस्तार करना, व्यावसायिक शिक्षा का सुदृढ़ीकरण, स्कूल परीक्षा प्रणालियों में सुधार करना गुणवत्तायुक्त शिक्षकों के लिए व्यवस्था, ग्रामीण साक्षरता को तेज करना, स्कूल में सूचना और संचार का विकास करना जैसे महत्वपूर्ण तेरह बिंदुवार प्रश्नों पर उपस्थित लोगों के विचार को प्राप्त किया गया, जो जागरूकता के साथ नयी शिक्षा नीति के लाभ होने एवं इनके सही मूल्यांकन प्रणाली को दूर करने में मदद करेगी.
बिहार सरकार के साथ-साथ भारत सरकार भी नई शिक्षा नीति निर्धारण को लेकर शिक्षा व्यवस्था को सक्षम बनाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आवश्यक करना चाहती है, जिसके प्रबंधन को लेकर आमलोगों की राय भी जरूरी माना गया है. वहीं नई नीति में भाषा बोध का भी ध्यान रखा गया है एवं व्यापक शिक्षा के साथ नीति शास्त्र, शारीरिक शिक्षा कला एवं शिल्प जीवन कौशल को ध्यान में रखते हुए बाल स्वास्थ्य पर बल दिया गया है.
कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के विचार से सहमत होकर सरकार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप चौहान, विनोद कुमार, डॉ उर्मिला कुमारी, कृष्णदेव मिश्र, विनोद कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, रवींद्र सिंह, उपेंद्र साह, विष्णुदेव रविदास, सतीश चंद्र चौधरी, अनिल कुमार झा, वेदानंद ठाकुर, रामानंद जमादार, इंद्रदेव मेहता, अखिलेश कुमार सिंह, फारूख अली, पुष्पा चौधरी, नूतन सिन्हा, पूनम सिन्हा, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.