कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक पर स्थित एक चिकित्सक के मकान में किराये पर रह रही एक महिला को देहव्यापार करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि चार युवकों को भी संदिग्ध अवस्था में घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस गिरफ्तार युवक से उसकी पहचान के लिए पूछताछ कर रही है. मौके से शराब की बोतलें व कंडोम भी बरामद किया गया है. समाचार प्रेषण तक चारों की पहचान नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार दुर्गास्थान चौक स्थित डॉ डीएल मंडल के यहां किराये पर रह रहे कटिहार प्रखंड के बेलवा निवासी अपनी पत्नी के साथ महीनों से रह रहा था. पुलिस को जब यह पता चला कि इस मकान में देहव्यापार हो रहा है,
तो नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने छापेमारी कर वहां से महिला को संदिग्ध अवस्था में रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके यहां आये चारों युवक पुलिस के गाड़ी को देखकर ही फरार होने लगे. नगर थाना के अवर निरीक्षक ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. नगर थाना पुलिस महिला सहित उसके पति व चारों युवक को गिरफ्तार कर नगर थाना ले आयी. जहां चारों युवकों से पूछताछ जारी है. जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव नगर थाना पहुंचे गये.