31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को जून माह से ही नहीं मिला है वेतन

जानकीनगर : अनुमंडल क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों को जून माह से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने बताया कि मानदेय भुगतान को लेकर कई बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के समक्ष गुहार लगायी गयी है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो […]

जानकीनगर : अनुमंडल क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों को जून माह से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है.

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने बताया कि मानदेय भुगतान को लेकर कई बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के समक्ष गुहार लगायी गयी है.

लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. श्री आर्य ने शिक्षकों के वेतन भुगतान, एरियर, प्रखंड एवं नगर शिक्षिकाओं का 2014 के मातृत्व अवकाश का भुगतान, टीइटी शिक्षकों का मानदेय आदि का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है.कहा है कि सितंबर एवं अक्टूबर 2014 का 46 शिक्षकों के बकाया वेतन का एडवाइश प्रखंड शिक्षा कार्यालय से जिला कार्यालय स्थापना में मार्च माह में ही भेजा गया है, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा है कि 29 सितंबर तक सभी भुगतान नहीं किया गया तो 30 सितंबर से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय के समक्ष शिक्षकों द्वारा भूख हड़ताल किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों के जून के वेतन पर रोक है.निगरानी जांच संपन्न होने के बाद ही भुगतान संभव हो सकेगा.

वेतन भुगतान को लेकर आमरण अनशन : धमदाहा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जून 2015 का वेतन भुगतान को लेकर 30 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है. प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि जिलाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के समक्ष अनशन का निर्णय लिया गया है. कहा कि शिक्षकों को अब तक वेतन भुगतान नहीं होने से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें